ETV Bharat / state

करनाल में 1509 धान की किस्म के भाव गिरे, 800 रुपये प्रति क्विंटल की आई गिरावट

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 11:39 AM IST

हरियाणा के करनाल में 1509 धान के दामों में पिछले एक महीने में भारी गिरावट (Paddy price fall in Karnal) आई है. पिछले महीने धान 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा था.

Paddy price fall in Karnal
करनाल में 1509 धान के दाम

करनालः हरियाणा के करनाल की अनाजमंडी में धान की खरीद शुरू (Paddy procurement in Karnal) हो चुकी है. लेकिन जो धान मंडी में महीने पहले 4 हजार रुपये प्रति क्विंवटल बिक रहा था अब वो 3220 से 3450 रुपए क्विंटल के हिसाब से बिक रही है. एक महीने में दामों में 800- 900 रुपये प्रति क्विंटव की गिरावट (Paddy price fall in Karnal) आई है. अनाजमंडी में अभी तक धान की 1509 किस्म आ रही थी. लेकिन अब पीआर किस्म की धान भी पहुंच गई है.

1509 किस्म की धान को प्राइवेट एजेंसियां खरीद रही हैं. मंडी में सरकारी एजेंसियां धान की 1509 किस्म की खरीद (1509 varieties of paddy) नहीं करती. निजी फर्मों की ओर से धान की खरीद की जा रही है. पिछले साल के मुकाबले मंडी में इस बार 1509 किस्म का धान जल्दी पहुंचना शुरू हो गया है. 1509 किस्म के धान के दाम किसानों को पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा मिल रहे हैं. पिछले वर्ष इसका भाव 2400 से 2500 रुपये क्विंटल था.

लेकिन इस बार कम्बाइन से कटे धान का दाम 3150 से 3350 और हाथ से कटे धान का लगभग 3300 से 3450 रुपये (paddy price in Karnal) है. फसल की गुणवत्ता के आधार पर ही खरीददार मूल्य तय करते हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार करनाल में धान की खेती का क्षेत्रफल लगभग 1.72 लाख हेक्टेयर है. जिसमें से लगभग 60 प्रतिशत गैर-बासमती और 40 प्रतिशत बासमती है. धान की 1509 किस्म बासमती किस्म मे ही आती है.

किसानों का कहना है कि 1509 धान अच्छे भाव बिक रही है. हालांकि 1 महीने पहले तक जब उत्तर प्रदेश का धान करनाल मंडी में (Uttar Pradesh paddy in Karnal) आ रहा था तब 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान बिक रहा था. किसानों का आरोप है कि जब मंडी में हरियाणा का धान आना शुरू हो जाता है तो सरकार जानबूझकर भाव गिरा देती है. जिससे किसानों को नुकसान होता है.



इसे भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुई साठी धान की खरीद, 3800 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा भाव


करनालः हरियाणा के करनाल की अनाजमंडी में धान की खरीद शुरू (Paddy procurement in Karnal) हो चुकी है. लेकिन जो धान मंडी में महीने पहले 4 हजार रुपये प्रति क्विंवटल बिक रहा था अब वो 3220 से 3450 रुपए क्विंटल के हिसाब से बिक रही है. एक महीने में दामों में 800- 900 रुपये प्रति क्विंटव की गिरावट (Paddy price fall in Karnal) आई है. अनाजमंडी में अभी तक धान की 1509 किस्म आ रही थी. लेकिन अब पीआर किस्म की धान भी पहुंच गई है.

1509 किस्म की धान को प्राइवेट एजेंसियां खरीद रही हैं. मंडी में सरकारी एजेंसियां धान की 1509 किस्म की खरीद (1509 varieties of paddy) नहीं करती. निजी फर्मों की ओर से धान की खरीद की जा रही है. पिछले साल के मुकाबले मंडी में इस बार 1509 किस्म का धान जल्दी पहुंचना शुरू हो गया है. 1509 किस्म के धान के दाम किसानों को पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा मिल रहे हैं. पिछले वर्ष इसका भाव 2400 से 2500 रुपये क्विंटल था.

लेकिन इस बार कम्बाइन से कटे धान का दाम 3150 से 3350 और हाथ से कटे धान का लगभग 3300 से 3450 रुपये (paddy price in Karnal) है. फसल की गुणवत्ता के आधार पर ही खरीददार मूल्य तय करते हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार करनाल में धान की खेती का क्षेत्रफल लगभग 1.72 लाख हेक्टेयर है. जिसमें से लगभग 60 प्रतिशत गैर-बासमती और 40 प्रतिशत बासमती है. धान की 1509 किस्म बासमती किस्म मे ही आती है.

किसानों का कहना है कि 1509 धान अच्छे भाव बिक रही है. हालांकि 1 महीने पहले तक जब उत्तर प्रदेश का धान करनाल मंडी में (Uttar Pradesh paddy in Karnal) आ रहा था तब 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान बिक रहा था. किसानों का आरोप है कि जब मंडी में हरियाणा का धान आना शुरू हो जाता है तो सरकार जानबूझकर भाव गिरा देती है. जिससे किसानों को नुकसान होता है.



इसे भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुई साठी धान की खरीद, 3800 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा भाव


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.