करनाल: जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों में सात एक निजी अस्पताल के कर्मचारी और दो मरीज भी शामिल हैं. मंगलवार को भी इसी अस्पताल के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
करनाल सीएमओ अश्वनी आहूजा ने कहा कि कोरोना कब थमेगा ये तो मालूम नहीं लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं. वो कहीं ना कहीं हरियाणा के लिए चिंता का विषय जरूर बन रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना के कुल 13 नए मामले सामने आए. जिसमें से एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर, पांच कर्मचारी और दो मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: बुधवार को मिले 18 नए कोरोना केस, 300 पार हुई कुल संक्रमितों की संख्या
बता दें कि, करनाल में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 325 पहुंच गया है. वहीं 106 एक्टिव केस हैं जबकि 213 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना की वजह से अब तक 6 लोगों मौत हो चुकी है. करनाल में रिकवरी रेट काफी अच्छा है , लेकिन जिस तरीके से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.