ETV Bharat / state

BJP विधायक के खिलाफ हल्ला बोल, कुलवंत बाजीगर पर लगाए नशा फैलान के आरोप - कैथल

युवा जागेगा जनता बोलेगी नशे के सरगना विधायक की पोल खुलेगी. कैथल में इसी मुहिम के तहत गुहला चीका में भारी संख्या में युवा ने प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 8:52 PM IST

कैथलः बुधवार को सीआइए ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला चीका के विधायक के भतीजे को नशा तस्करी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी को लेकर गुरुवार को गुहला चीका के राजनीतिक दलों के साथ युवाओं ने विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवाओं ने हल्का गुहला में नशे का कारोबार बढ़ाने का आरोप कुलवंत बाजीगर पर लगाया है. आपको बता दें कि बुधवार को ही पुलिस टीम ने गुहला विधायक के भतीजे को इस मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जिसको लेकर गुहला में भारी संख्या में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कुलवंत बाजीगर की शव यात्रा निकाली. इस दौरान शव यात्रा को चीका के मुख्य मार्गों से निकालते हुए उसे शहीद उधम सिंह चौक पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर हल्का में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है. जिसको लेकर युवाओं के द्वारा पुरजोर विरोध कर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज हल्का गुहला का नौजवान युवा नशे के जंजाल में फंसा हुआ है और इसका कारण हल्का गुहला में बढ़ता हुआ नशे का कारोबार.

undefined
प्रदर्शन करते लोग

कैथलः बुधवार को सीआइए ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला चीका के विधायक के भतीजे को नशा तस्करी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी को लेकर गुरुवार को गुहला चीका के राजनीतिक दलों के साथ युवाओं ने विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवाओं ने हल्का गुहला में नशे का कारोबार बढ़ाने का आरोप कुलवंत बाजीगर पर लगाया है. आपको बता दें कि बुधवार को ही पुलिस टीम ने गुहला विधायक के भतीजे को इस मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जिसको लेकर गुहला में भारी संख्या में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कुलवंत बाजीगर की शव यात्रा निकाली. इस दौरान शव यात्रा को चीका के मुख्य मार्गों से निकालते हुए उसे शहीद उधम सिंह चौक पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर हल्का में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है. जिसको लेकर युवाओं के द्वारा पुरजोर विरोध कर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज हल्का गुहला का नौजवान युवा नशे के जंजाल में फंसा हुआ है और इसका कारण हल्का गुहला में बढ़ता हुआ नशे का कारोबार.

undefined
प्रदर्शन करते लोग
 munish turan 


स्लग - युवा जागेगा जनता बोलेगी नशे के सरगना विधायक की पोल खुलेगी मुहिम के तहत गुहला चीका में भारी संख्या में युवा ने किया प्रदर्शन। 
विधायक कुलवंत बाजीगर की शहर में निकाली शव यात्रा ,चीका चोंक पर किया शव का अंतिम संस्कार।
  नशा फैलाने का कर रहे हैं काम गुहला विधायक युवाओँ का आरोप।
सभी राजनीति पार्टियों  के युवा कार्यकर्ताओं ने लिया प्रदर्शन में भाग।


गुहला चीका, कैथल

एंकर - नशे के खिलाफ गरजे गुहला चीका के सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नोजवान युवा  । युवाओं ने गुहला विधायक व बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की । वहीं युवाओं ने हल्का गुहला में नशे का कारोबार बढ़ाने का आरोप कुलवंत बाजीगर पर लगाया है जानकारी के अनुसार आपको बता दें बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जहां पुलिस अधीक्षक कैथल द्वारा आये दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है कार्यवाही के दौरान 2 दिन पहले ही कैथल सीआई पुलिस ने गुहला विधायक के भतीजे को नशा तस्करी  व नशा करने के एवज में गिरफ्तार किया गया था इसमें एक पुलिस कर्मी भी गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसको लेकर आज गुहला चीका में भारी संख्या में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ हल्का गुहला के युवाओं ने  विधायक कुलवंत बाजीगर की शव यात्रा चीका के मुख्य मार्गो से निकालते हुए उसे शहीद उधम सिंह चौक पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया । जानकारी देते हुए युवाओं ने बताया कि गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर हल्का में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है जिसको लेकर युवाओं के द्वारा पुरजोर विरोध कर प्रदर्शन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज हल्का गुहला का नौजवान युवा नशे के जंजाल में फंसा हुआ है और इसका कारण हल्का गुहला में बढ़ता हुआ नशे का कारोबार ।
 युवाओं ने सरकार से अपील की है कि जल्द सरकार नशा के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने का काम करें ।


Download link 
https://we.tl/t-fqW4yoNVbk
4 files 
byte- surender.mp4 
byte- dalbir singh.mp4 
visual.mp4 
byte-nayab singh.mp4 




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.