कैथल: पूरे भारत में लॉक डाउन किया हुआ है लेकिन फिर इसी लॉक डाउन के दौरान हत्या की एक बड़ी घटना सामने आई है जहां पर आपसी रंजिश के चलते 22 वर्षीय युवक की कुछ युवकों ने हत्या कर दी. ये मामला कैथल जिले के राजौंद कस्बे के शेरदा गांव का है.
मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि चार व्यक्ति घर से घूमने के लिए बाहर निकले थे और जैसे ही गांव में दूसरी बस्ती में पहुंचे वहां पर कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया. यह हमला डंडे और लोहे की रॉड से किया गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ में हुआ सड़क हादसा
जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ युवकों में आपसी रंजिश के चलते लड़ाई हो गई है. हमने मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और एक गंभीर रूप से घायल था. यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.
हमने परिजनों के बयान के आधार पर 4 लोगों के बाय नेम 302 का मामला दर्ज कर लिया है और जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है वह उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल में दाखिल है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल लेकर आए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जींद में लॉकडाउन की पालना को लेकर नाके पर चली गोली