कैथल: मुंदडी गांव का 21 वर्षीय दीपक बीते मंगलवार को शाम को घर से निकला था और थोड़ी ही देर में उसका मोबाइल भी बंद हो गया. आज सुबह किसी ग्रामीण ने उसका शव गांव के निवासी महेन्द्र के खेत में देखा तो सरपंच को सूचित किया.
सरपंच ने पुलिस को सूचित किया तो एसएचओ वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जिस पर पुंडरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि मुंदड़ी गांव कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा में पड़ता है. युवक की मौत के बाद परिवार वालों और गांव वासियों में शोक की लहर है. वहीं परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः झज्जर: लाखों का बिजली बिल देख छूटा ग्रामीणों का पसीना, विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल