कैथल: लोकसभा आम चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया के प्रति और अधिक जागरूक करने हेतू स्थानीय पदमा सिटी मॉल में चुनाव विषय पर बनी फिल्म न्यूटन दिखाई गई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को स्वयं अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकर इस फिल्म को देखा और सभी को चुनाव के दौरान डियूटी में ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करने का संदेश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में जितने भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डियूटी लगी है. सभी निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी निभाएं. चुनाव आयोग के दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का भी पालना करें. चुनाव में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है. उनमें कई अधिकारियों ने इससे पूर्व भी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया होगा. फिर भी सभी अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट होकर कार्य करें ताकि चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके.
इस बार चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह मशीन बहुत ही उपयोगी एवं संवेदनशील है. इस मशीन को सभी अधिकारी ठीक प्रकार से रखें. इस मशीन पर सीधी धूप नहीं पड़नी चाहिए. चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारियों का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.
उपायुक्त ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई नियमावली की पालना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि न्यूटन फिल्म मोटिवेशन के मकसद से जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिखाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि सभी चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी से कार्य करें. जोभी अधिकारी एवं कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में कोताही करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि न्यूटन फिल्म 11 अप्रैल तक हर रोज दो शॉ के माध्यम से दिखाई जाएगी.