कैथलः सोमवार को कैथल पुलिस का एक शर्मनाक करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कैथल ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बच्चे को दूध पिलाती मां का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. गाड़ी चालक के मना करने पर पुलिस उलटा उन्हीं से सवाल जवाब करने लगती है.
कैथल ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज मुख्तियार सिंह कैथल से सीवन जा रहे रोड पर यातायात के वाहनों के चालान काट रहे थे. उसी दौरान एक गाड़ी वहां पर आती है जिसमें ड्राइवर की साइड वाली सीट पर बैठी हुई महिला अपने छोटे बच्चे को दूध पिला रही होती है. इस दौरान जैसे ही गाड़ी रुकती है पुलिस अधिकारी उसका तुरंत वीडियो बनाने लग जाते हैं.
किया विरोध तो शुरू हुई दबंगई!
हालांकि गाड़ी चालक ने इस पर आपत्ती भी जताई. गाड़ी चालक ने कहा कि आप वीडियो क्यों बना रहे हो, जो भी आपको कागजात चाहिए या चालान काटना हो वो काम कीजिए आप ऐसे बच्चे को दूध पिला रही मां का वीडियो नहीं बना सकते. इसके बाद तो पुलिस अधिकारी दबंगई पर उतर आते हैं और उल्टा गाड़ी चालक पर ही चढ़ने लगते हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी कैसे उसके साथ बद्दमीजी करने लगते हैं.
गालीगलौच की बात से मुकरी पुलिस
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चालक उनको बोल रहा है कि आप गाली दे रहे हो जबकि पुलिस वाले इस बात से कैमरे पर वायरल वीडियो में गाली देने से अपनी बात पर मुकर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी चालक ने पुलिस को गाली दी है.
मामले से अंजान विभाग!
गाड़ी चालक रविंदर पास में ही पड़ने वाले गांव का रहने वाला है जो सीवन की तरफ से कैथल में जा रहा था. जिसके साथ गाड़ी में उसकी बीवी और उसका छोटा बच्चा था. इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है और ना ही हमारे पास ऐसी कोई वीडियो आई है.