कैथल: दो दिन पहले गांव सांगण में साधु पर हमला हुआ था, उस साधू की पीजीआई में मौत हो गई थी, लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी उसके हत्यारों को पकड़ा नहीं गया. जिसके विरोध में आज कैथल के साधु समाज के लोग कैथल पुलिस अधीक्षक और कैथल उपायुक्त से मिले.
इस मामले में गांव के साधु दूज गिरी ने बोलते हुए कहा कि उन लोगों ने जो गांव की जमीन मंदिर के नाम है. उसके लिए विवाद किया था और उस जमीन को हथियाने के लिए ही इस साधु की हत्या की. उनका आरोप है कि अगर पुलिस चाहती तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन पुलिस ने साधू को वहीं पड़े रहने दिया और एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. लोगों का आरोप है कि कुछ राजनीतिक कारणों के कारण ही उन हत्यारों को पकड़ा नहीं जा रहा.
लोगों ने दी अनशन करने की चेतावनी
साधु समाज के लोगों ने हत्यारों को पकड़ने के लिए कैथल पुलिस अधीक्षक और कैथल उपायुक्त से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनको पकड़ा जाए. अगर साधु के हत्यारों को नहीं पकड़ा जाएगा तो वह कल से लघु सचिवालय में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
लोगों का कहना है कि हत्यारे सांगण गांव के ही रहने वाले हैं. जबकि मरने से पहले साधु ने भी अपने बयान में बताया कि गांव के 3 लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस को बुरी तरह से पीटा है. अब देखना यह होगा कि उसके हत्यारों को कब सजा मिलती है और पुलिस गिरफ्तार करती है.
ये भी पढ़ें: विलम्ब शुल्क से पूरी छूट सही समय पर रिटर्न भरने वाले करदाताओं के साथ अन्याय: सीबीआईसी