कैथल: हरियाणा में पिछले 3 दिनों से बरसात का मौसम बना हुआ है और रोजाना तेज बरसात के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. इसके साथ ही ओलावृष्टि हो रही है. इसलिए अब की बार सर्दी भी काफी लंबे समय तक चल रही है. साथ ही बीच-बीच में जो धूप निकलती है और अचानक फिर बरसात का मौसम हो जाता है.
कैथल में आज भी सुबह भी रुक रुक कर बरसात हुई. जो गेहूं की फसल के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है. गेहूं के साथ ही अन्य सब्जियों को भी ये बरसात प्रभावित करेगी. बरसात में ओलावृष्टि के कारण वातावरण में ठंडक बढ़ गई है.
ये भी जानें- ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर भिवानी में धरने पर बैठे किसान
कैथल में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बरसात हुई. बरसात लगभग एक घंटा चली और बीच बीच में ओलावृष्टि भी होती रही. इस समय भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हालांकि बरसात रुक रुक कर हो रही है, लेकिन मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि 11 से 15 मार्च तक बीच-बीच में दिन में बादल छाए रहेंगे.
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय बरसात के कारण किसानों को मुसीबतें बढ़ सकती है. क्योंकि उनकी गेहूं की फसल इस समय बिल्कुल तैयार है जो इस बरसात और तेज हवाओं के साथ गिर सकती है. गिरने के बाद गेहूं की फसल में उत्पादन में कमी होगी और वहीं पर अन्य कई फसलों को भी यह बरसात प्रभावित करेगी.