ETV Bharat / state

कैथल के दो अध्यापकों का HCS में चयन, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य

कैथल के दो जेबीटी टीचर जसपाल सिंह और अशोक मुंजालका का सिलेक्शन हरियाणा सिविल सर्विस में हुआ है.

हरियाणा सिविल सर्विस में सिलेक्ट हुए अध्यापक
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:00 PM IST

कैथल: हरियाणा सिविल सर्विस का रिजल्ट आउट होने के बाद शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है क्योंकि शिक्षा विभाग से 16 अध्यापक हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक कुल 18 पदों के लिए आवेदन आए थे, जिनमें लगभग साढ़े 4 हजार लोगों ने आवेदन किया था. साढ़े 4 हजार लोगों में से 58 लोग शॉर्ट लिस्टेड होने के बाद और इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद 18 लोग हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए, जिनमें 16 सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं.

कैथल के दो अध्यापकों का HCS में चयन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर, अरविंद शर्मा ने ठोका जीत का दावा

शिक्षा विभाग के 16 टीचरों में से 11 टीचर जेबीटी के हैं. जो हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए हैं बाकी के 4 TGT और एक क्लर्क शामिल है. कैथल में भी दो जेबीटी टीचर्स का सिलेक्शन एचसीएस में हुआ है. इनका नाम जसपाल सिंह और अशोक मुंजालका है.

दोनों का कहना है कि परिवार और दोस्तों के साथ कड़ी मेहनत के दम पर सब हासिल हुआ है. मेहनत और सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है. जसपाल ने बताया कि अब भविष्य में वो गरीब बच्चों के लिए काम करेंगे और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

कैथल: हरियाणा सिविल सर्विस का रिजल्ट आउट होने के बाद शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है क्योंकि शिक्षा विभाग से 16 अध्यापक हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक कुल 18 पदों के लिए आवेदन आए थे, जिनमें लगभग साढ़े 4 हजार लोगों ने आवेदन किया था. साढ़े 4 हजार लोगों में से 58 लोग शॉर्ट लिस्टेड होने के बाद और इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद 18 लोग हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए, जिनमें 16 सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं.

कैथल के दो अध्यापकों का HCS में चयन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर, अरविंद शर्मा ने ठोका जीत का दावा

शिक्षा विभाग के 16 टीचरों में से 11 टीचर जेबीटी के हैं. जो हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए हैं बाकी के 4 TGT और एक क्लर्क शामिल है. कैथल में भी दो जेबीटी टीचर्स का सिलेक्शन एचसीएस में हुआ है. इनका नाम जसपाल सिंह और अशोक मुंजालका है.

दोनों का कहना है कि परिवार और दोस्तों के साथ कड़ी मेहनत के दम पर सब हासिल हुआ है. मेहनत और सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है. जसपाल ने बताया कि अब भविष्य में वो गरीब बच्चों के लिए काम करेंगे और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

Intro:हरियाणा सिविल सर्विस की रिजल्ट आउट
-पूरे हरियाणा में 18 पदों में से 16 पर लगे सरकारी स्कूलों के अध्यापक
-कैथल के दो अध्यापक अब हुए गुरूजी से HCS Body:हरियाणा सिविल सर्विस का रिजल्ट आउट होने के बाद शिक्षा विभाग में ख़ुशी की लहर है क्योकि शिक्षा विभाग से 16 अध्यापक HCS के लिए सेलेक्ट हुए हैं। कुल 18 पदों के लिए आवेदन आये थे जिनमे लगभग साढ़े 4 हजार लोगों ने आवेदन किया था। साढ़े ४ हजार लोगों में से 58 लोग शॉर्टलिस्टेड होने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद 18 लोग हकस के लिए सेलेक्ट हुए जिनमे 16 सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं जो अब गुरूजी से एचसीएस कहलायेंगे। ग्रुप सी से सीधा क्लास ओने ऑफिसर लगना वाकई में एक गर्व की बात है। शिक्षा विभाग के 16 टीचरों में से 11 टीचर जेबीटी हाँ जो HCS के लिए सेलेक्ट हुए हैं बाकी के 4 TGT व एक क्लर्क शामिल हैं।
कैथल में भी दो जेबीटी टीचर्स का सलेक्शन एचसीएस में हुआ है। एक कैथल के जसपाल सिंह हैं और दूसरे सीवन से अशोक मुंजाल। दोनों का कहना है की परिवार और दोस्तों के साथं
व कड़ी मेहनत के दम पर सब हासिल हुआ है। मेहनत व सफलता का कोई शार्ट कट नहीं है। जसपाल ने बताया की अब भविष्य में वो गरीब बच्चों के लिए काम करेंगे व सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Conclusion:बाइट कैलाश भगत, बीजेपी नेता
बाइट बलवान छौत, टीचर्स एसोसिएशन प्रधान
जसपाल सिंह, एचसीएस सलेक्टेड कैंडिडेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.