कैथल: दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम के पोस्टर फाड़ने वाला किसान हरदीप सिंह को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस प्रशासन द्वारा चीका के ब्लॉक पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम को लेकर तमाम बंदोबस्त पुख्ता किए गए हैं. बताया जा रहा है कि चीका में तीन अध्यादेश के खिलाफ किसानों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस दौरान गुरमीत कंबोज भी लगातार किसानों के हक में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था. जिसको लेकर उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि बीते दिनों गुहला चीका में किसानों ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पोस्टरों को उखाड़ कर अपना विरोध जताया था. जिसको लेकर पुलिस द्वारा दो किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में इन कृषि कानूनों को लेकर किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान सड़कें जाम कर रहे हैं और सरकार के नुमाइंदों का लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें किसान उपमुख्यमंत्री के पोस्टरों को फाड़ कर अपना विरोध जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नर डेरों पर कोरोना की मार, खर्च चलाना मुश्किल