ETV Bharat / state

कैथल: शराब के ठेके में लगी आग, अंदर सो रहे दो लोगों की मौत - शराब ठेके में लगी आग कैथल

कैथल में एक शराब के ठेके में आग लगने के कारण दो लोगों की जलने से मौत हो गई. हादसे के वक्त दोनों मृतक ठेके के अंदर ही सो रहे थे. वहीं ठेके के मालिक रंजिशन आग लगाने की आशंका जताई है.

kaithal
kaithal fire
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:58 AM IST

कैथल: कस्बे कलायत के गांव बालू में देर रात एक शराब के ठेके में आग लगने के कारण ठेके के अंदर सो रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसको काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

आग लगती देख ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया

देर रात आग की लपटें देखने के बाद गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगी. आग बुझाने के बाद जब ठेके के अंदर देखा तो दो कारिंदों (व्यक्ति) की जलने के कारण मौत हो चुकी थी.

ठेकेदार को संदेह, किसी ने जानबूझकर लगाई आग

वहीं ठेके के मालिक ने जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताते हुए कहा कि ये अचानक लगी हुई आग नहीं है, ये आग किसी ने रंजिश के चलते ही आग लगाई है. इस आग लगने की घटना में अंदर सो रहे दो लोगों की जान चली गई. हम चाहते हैं कि पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को जल्द से जल्द पकड़े.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बुधवार को मिले 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 331

थाना प्रभारी बिसाला राम ने बताया कि हमें सुबह 3 बजे के करीब सूचना मिली थी. जिसमें हम अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. उस समय भी आग लगी हुई थी. फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अंदर शराब की बोतलों थी इसलिए भी आग ज्यादा बढ़ गई. ठेकेदार को संदेह है कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस हादसे में ठेके के अंदर सो रहे दो लोगों की जलने के कारण मौत हो गई. इनमें एक व्यक्ति गांव कुराड का रहने वाला शमशेर था और एक व्यक्ति नेपाल का रहने वाला था. दोनों के शव कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिए गए हैं और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ठेकेदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- यूपी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मौत, अंबाला में उतारा गया शव

कैथल: कस्बे कलायत के गांव बालू में देर रात एक शराब के ठेके में आग लगने के कारण ठेके के अंदर सो रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसको काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

आग लगती देख ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया

देर रात आग की लपटें देखने के बाद गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगी. आग बुझाने के बाद जब ठेके के अंदर देखा तो दो कारिंदों (व्यक्ति) की जलने के कारण मौत हो चुकी थी.

ठेकेदार को संदेह, किसी ने जानबूझकर लगाई आग

वहीं ठेके के मालिक ने जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताते हुए कहा कि ये अचानक लगी हुई आग नहीं है, ये आग किसी ने रंजिश के चलते ही आग लगाई है. इस आग लगने की घटना में अंदर सो रहे दो लोगों की जान चली गई. हम चाहते हैं कि पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को जल्द से जल्द पकड़े.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बुधवार को मिले 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 331

थाना प्रभारी बिसाला राम ने बताया कि हमें सुबह 3 बजे के करीब सूचना मिली थी. जिसमें हम अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. उस समय भी आग लगी हुई थी. फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अंदर शराब की बोतलों थी इसलिए भी आग ज्यादा बढ़ गई. ठेकेदार को संदेह है कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस हादसे में ठेके के अंदर सो रहे दो लोगों की जलने के कारण मौत हो गई. इनमें एक व्यक्ति गांव कुराड का रहने वाला शमशेर था और एक व्यक्ति नेपाल का रहने वाला था. दोनों के शव कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिए गए हैं और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ठेकेदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- यूपी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मौत, अंबाला में उतारा गया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.