कैथल: सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और एएसआई प्रदीप कुमार की टीम ने सहारनपुर यूपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. 26 जून की देर रात दिल्ली रोड छिंदबाणा मोड के पास पुलिस ने चेकिंग के लिए जब दो गाड़ियों को रोकने का इशारा किया तो दोनों कार वापस भागने लगी. अलग-अलग दिशा में जा रही कारों का पुलिस की टीम ने पीछा किया. जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को काबू किया.
27 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-टू और सहारनपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान फरमान वासी बैगी नाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी और काला उर्फ गुलशेर उर्फ बालु वासी पभारी जिला यमुनानगर के रुप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से एक महेंद्रा पीकअप, बलेरो गाड़ी, 12 बोर गन, 3 जिंदा कारतूस, एक चले कारतूस का खोल बरामद हुआ है.
इसके साथ ही पंजाब और यूपी क्षेत्र से उखाड़ी हुई दो कटी एटीएम मशीन, 4 लाख 50 हजार रुपए नकदी और वारदातों में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि वो बलेरो पिकअप गाड़ी की पावर ज्यादा होती है. इसकी मदद से वो एटीएम में रस्सा डालकर खींच लेते थे. इसके बाद सुनसान जगह पर जाकर वो एटीएम को तोड़ते और रुपये निकालकर आपस में बांट लेते.
ये भी पढ़ें- झज्जर: आधे घंटे में सैकड़ों एकड़ फसल चट कर गया टिड्डी दल, 'वक्त रहते प्रशासन ने नहीं की तैयारी'
दोनों आरोपियों ने दर्जभर से ज्यादा वारतदात में शामिल होना कबूला है. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इनके गैंग के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मामले में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई है.