कैथल: जिले में प्राइवेट बस चालक की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल प्राइवेट बस चालक द्वारा ट्रक को ओवरटेक किए जाने से नाराज ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों के साथ मिलकर प्राइवेट बस चालक की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बस के शीशे भी तोड़ दिए जिससे कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. ट्रक चालक और उसके साथी पुलिस के पहुंचने से पहले ही हथियारों सहित मौके से फरार हो गए थे. प्राइवेट बस चालक ने बताया कि सिर्फ उसने ट्रक को ओवरटेक किया था, जिससे नाराज ट्रक चालक ने यह हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा