कैथल: एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में अराजक लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 द्वारा कलायत में दुकानदार पर अवैध हथियार से जानलेवा हमले की वारदात (attacked the shopkeeper in Kalayat ) में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को आरोपी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से रिकवरी और विशेष पूछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हितेंद्र की अगुवाई में एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा नरवाना नहर पुल के पास से कुलदीप (उम्र- करीब 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो भिवानी जिले के खरकड़ी का रहने वाला है. बता दें कि कलायत निवासी शेखर की शिकायत अनुसार उसकी कलायत रेलवे रोड पर रेडीमेड की दुकान है.
3 मई को लगभग 11:30 बजे वह अपने भाई और अन्य लोगों के साथ अपनी दुकान पर था. तभी अचानक से दो नकाबपोश लड़कों ने उसकी दुकान में आकर उसकी जान लेने के इरादे से पिस्तोल के साथ उसके ऊपर कई फायर किए. इस दौरान उसने अपना बचाव करते हुए अपनी आत्मरक्षा में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से उन नकाबपोश लड़कों पर जवाबी फायर किए. ऐसे में उसके जवाबी फायर से आरोपी डर कर बाहर खड़ी बाइक पर सावर होकर फरार हो गए.
एसपी ने बताया कि इस बारे थाना कलायत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए कलायत पुलिस के साथ साथ दोनों सीआईए प्रभारियों को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. पुलिस द्वारा की गई हर पहलू पर गहनता से जांच दौरान उपरोक्त वारदात में प्रवीण उर्फ बिन्नी निवासी रामगढ़ रोड कलायत की संतलिप्ता पाई गई थी. उक्त मामले में आरोपी प्रवीण उर्फ बिन्नी को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहन पूछताछ की गई थी.
वहीं, रविवार को गिरफ्तार आरोपी कुलदीप को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे विशेष पूछताछ और वारदात में शामिल बाइक की रिकवरी के लिए न्यायालय से आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा से जम्मू तक फैला है खालिस्तानी आतंकियों को फर्जी गाड़ी बेचने का खेल, आरोपी ने किए कई खुलासे