गुहला चीका: डीएवी कॉलेज की छात्रों ने कॉलेज के गेट के समक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र शेर सिंह, गौरव कुमार, साहिल कुमार बीए द्वितीय वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान हरियाणा सरकार शिक्षा विभाग व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते बच्चों की ऑनलाइन परीक्षाएं और पढ़ाई करवाई जाती थी जो अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बंद करके उसे ऑफलाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट बंद होने बावजूद परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र
उनका कहना हैं कि अभी भी कोविड-19 का दौर जारी है और अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ऑफलाइन में बच्चों का एग्जाम ले रही है जिसके लिए बच्चे पूरी तरह से तैयार नहीं है और इसके विरोध स्वरूप कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के ऑनलाइन क्लासों के दौरान सिलेबस मटीरियल मुहैया तक नही करवाया कई बच्चों के पास इंटरनेट सेवा भी नहीं थी जिसको लेकर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:CDLU के छात्रों ने डिपार्टमेंट बदलने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि उन्हें बस उस सिलेबस का पता है जिसे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन के माध्यम से करवाया है अभी तक पूरी किताब में से आधा सिलेबस हो चुका है और आधा अभी बाकी है जिस बच्चे के पास इंटरनेट सेवा नहीं है तो वह किस तरह से ऑफलाइन अपना एग्जाम दे सकता है. उन्होंने कहा कि अब वह कुरुक्षेत्रर विश्वविद्यालय में जाएंगे और वहां पर जाकर छात्र संगठनों के साथ प्रदर्शन करेंगे.