ETV Bharat / state

पुंडरी विधानसभा: सुनिए नेता जी! आखिर क्यों आपको नंबर देने की बात पर बौखला गई जनता - सुनिए नेता जी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसलिए ईटीवी भारत हरियाणा की टीम भी निकल चुकी है लोगों का मूड जानने. सुनिए नेता जी कार्यक्रम के तहत हमारी टीम पुंडरी विधानसभा पहुंची. जानिए यहां के लोग अपने विधायक के काम से कितना संतुष्ट हैं

सुनिए नेता जी!
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 4:54 PM IST

कैथल: हरियाणा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है. ऐसे में इस बात की तस्दीक करना और भी जरूरी हो जाता है कि आखिर इन पांच साल के कार्यकाल में सरकार जनता की कसौटी पर खरी उतरी है भी या नहीं, लोग सरकार के कामकाज से खुश हैं भी या नहीं. ये जानने के लिए हमारी टीम ने सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा का रुख किया.

सुनिए नेताजी! यहां के लोग आपके काम से कितने है संतुष्ट

'चुनाव के बाद सारे वादे हवा हुए'
ईटीवी भारत की टीम ने यहां के विधायक दिनेश कौशिक के किए विकास कार्यों के बारे में यहां की जनता से जानने की कोशिश की तो जनता ने बताया कि चुनाव से पहले तो लोग तमाम दावे वादे करते हैं कि कॉलेज बनवा देंगे, इसे तहसील का दर्जा दिलवाएंगे. लेकिन चुनाव के बाद ये दावे हवा हो जाते हैं.

'चुनाव जीतने के बाद नेता दिखाई नहीं देते'
लोगों का कहना है कि यहां जरा सी बारिश में पूरे शहर में पानी भर जाता है. जहां देखो गड्ढे ही गड्ढे हैं, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, बिजली की दिक्कत है, लोगों की परेशानी पूछना तो दूर नेता चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में दिखाई तक नहीं देते.

आजाद उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे दिनेश कौशिक
आपको बता दें इस समय पुंडरी विधानसभा से दिनेश कौशिक विधायक हैं, जो चुनाव मैदान में आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और जीत हासिल की थी. लेकिन जीतने के बाद कुछ समय बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए .

'विधायक ने नंबर देने लायक नहीं किया काम'
पुंडरी विधानसभा से विधायक दिनेश कौशिक को जब नंबर देने की बात आई तो लोगों ने कहा कि उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया कि उन्हें नंबर दिया जाए. लेकिन फिर भी किसी उन्हें 0 नंबर दिए और किसी ने 1 नंबर दिया.

कैथल: हरियाणा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है. ऐसे में इस बात की तस्दीक करना और भी जरूरी हो जाता है कि आखिर इन पांच साल के कार्यकाल में सरकार जनता की कसौटी पर खरी उतरी है भी या नहीं, लोग सरकार के कामकाज से खुश हैं भी या नहीं. ये जानने के लिए हमारी टीम ने सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा का रुख किया.

सुनिए नेताजी! यहां के लोग आपके काम से कितने है संतुष्ट

'चुनाव के बाद सारे वादे हवा हुए'
ईटीवी भारत की टीम ने यहां के विधायक दिनेश कौशिक के किए विकास कार्यों के बारे में यहां की जनता से जानने की कोशिश की तो जनता ने बताया कि चुनाव से पहले तो लोग तमाम दावे वादे करते हैं कि कॉलेज बनवा देंगे, इसे तहसील का दर्जा दिलवाएंगे. लेकिन चुनाव के बाद ये दावे हवा हो जाते हैं.

'चुनाव जीतने के बाद नेता दिखाई नहीं देते'
लोगों का कहना है कि यहां जरा सी बारिश में पूरे शहर में पानी भर जाता है. जहां देखो गड्ढे ही गड्ढे हैं, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, बिजली की दिक्कत है, लोगों की परेशानी पूछना तो दूर नेता चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में दिखाई तक नहीं देते.

आजाद उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे दिनेश कौशिक
आपको बता दें इस समय पुंडरी विधानसभा से दिनेश कौशिक विधायक हैं, जो चुनाव मैदान में आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और जीत हासिल की थी. लेकिन जीतने के बाद कुछ समय बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए .

'विधायक ने नंबर देने लायक नहीं किया काम'
पुंडरी विधानसभा से विधायक दिनेश कौशिक को जब नंबर देने की बात आई तो लोगों ने कहा कि उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया कि उन्हें नंबर दिया जाए. लेकिन फिर भी किसी उन्हें 0 नंबर दिए और किसी ने 1 नंबर दिया.

Intro:सुनिए नेताजी पुंडरी विधानसभा


Body:ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम सुनिए नेताजी के तहत आज हमने पुंडरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जाना की मौजूदा विधायक ने इन 5 सालों में कितना विकास कार्य उनके क्षेत्र में करवाया है जो मुद्दे लेकर वह जनता के बीच में चुनाव के समय में आए थे क्या वह सभी उन मुद्दों पर खरा उतर पाए सभी विकास कार्य पूरे किए यह सिर्फ बातों तक ही सीमित विकास रहा. आपको बता दें इस समय पुंडरी विधानसभा से दिनेश कौशिक विधायक हैं जो चुनाव मैदान में आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और जीत हासिल की थी जीतने के बाद कुछ समय बाद वह है बीजेपी में शामिल हो गए थे. पुंडरी विधानसभा के इतिहास की बात करें तो यहां पर पिछले छह-सात प्लान से आजाद उम्मीदवार यहां से जीतकर आगे विधानसभा में जाता है और यहां के विधानसभा हरियाणा को कई मंत्री व स्पीकर यहां से दे चुकी है लेकिन फिर भी इतना विकास इस क्षेत्र में नहीं हो पाया जितना होना चाहिए था हर छोटी से बड़ी समस्या पुंडरी विधानसभा के लोगों के लिए एक समंदर की तरह है जिसको कोई भी पार नहीं कर सकता या कोई विधायक इस को जानबूझकर पार नहीं करना चाहता. पुंडरी विधानसभा एक विशेष बात यह है कि यहां पर जातीय समीकरण बहुत प्रभावित करता है सबसे ज्यादा यहां पर रोड जाति की वोट हैं और उतनी ही वोट ब्राह्मण जाति की भी हैं ज्यादातर उम्मीदवार के रूप में लोग इन दोनों जातियों से ही उतरते हैं आज तक अगर हम इतिहास में देखे तो इन दोनों जातियों के ही मंत्री व विधायक यहां से ज्यादा बने हैं यह दोनों जाति ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार को यहां से जीता कर आगे विधानसभा में भेजने का काम करती है यहां पर अगर पिछले छह-सात प्लान में देखे तो किसी पार्टी का उम्मीदवार कोई ज्यादा महत्व नहीं रखता उससे ज्यादा महत्व इन दोनों जाति से उतरे उम्मीदवार है महत्त्व रखते हैं क्योंकि इनका वोट बैंक ज्यादा होने के कारण ही यह यहां से जीत हासिल करते हैं. विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक दिनेश कौशिक अपने क्षेत्र को भूलकर करनाल में चले गए थे और वहां से लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांग रहे थे इस दौरान वह अपने क्षेत्र में क्षेत्र के लोगों को भूल चुके थे तो यह बात काफी लोगों को निराशा करती है कि उनके मौजूदा विधायक उनके क्षेत्र में विकास ना करवा कर किसी और क्षेत्र से लोकसभा के लिए टिकट मांग रहे हैं. वहीं पर कुछ स्थानीय लोगों ने विधायक पर अपनी जाति के लोगों का काम करवाने वह दूसरी जाति के लोगों के काम ना करवाने का भी आरोप लगाया है मतलब विधायक ब्राह्मण जाति से संबंध रखते हैं तो दूसरी जाति के लोगों ने जातिवाद का भी यहां के विधायक पर एक बड़ा आरोप लगाया है अगर बात करें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी दिनेश कौशिक बीजेपी की सीट पर दावेदारी ठोंक रहे हैं लेकिन पुंडरी विधानसभा के लोग अब उनको पलटी दे सकते हैं क्योंकि वह उनकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में खरा नहीं उतर पाए. लोगों का कहना है कि जो समस्या आज से 20 साल पहले थी वही समस्या अब भी है विधायक ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कोई भी विशेष फैक्ट्री या रोजगार यहां के युवाओं को या लोगों को नहीं दिया आज से लगभग 5 साल पहले फोर लाइन रोड का काम शुरू हुआ था जो 5 साल से ही बीच में पढ़ा था अब इलेक्शन होने के दौरान अब कुछ समय पहले फिर से शुरू हुआ लेकिन लोगों को लगता है कि इलेक्शन हो जाएंगे लेकिन है रोड पूरा नहीं बन पाएगा तो पुराना रोड को तोड़कर ने रोड बनाने के चक्कर में लोगों को उस बीच में पड़े हुए रोड से ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि बरसात के मौसम में वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं पर लोगों ने आरोप लगाया है कि हमने कई बार सब डिविजन के लिए मांग की है लेकिन विधायक साहब सब डिवीजन का दर्जा पुंडरी को नहीं दिलवा पाए जबकि उन्होंने अपने कई बार भाषाओं में कहा है कि मुख्यमंत्री जी खुद इसको सबडिवीजन बनाएंगे लेकिन सबडिवीजन बनाने की बात दूर वहां पर विकास तक नहीं करवा पाए. वहीं पर शहर में बरसात के दौरान जलभराव की बहुत ज्यादा समस्या है जहां भी हमने लोगों से बात तो सबसे पहले उन्होंने है जलभराव की बात की। वहीं पर मौजूदा सरकार में शामिल होने पर भी विधायक साहब अपने क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी पूरी नहीं कर पाए लोगों का कहना है कि हमें छोटे से इलाज के लिए भी दूसरे शहर में जाना पड़ता है डॉक्टरों की हॉस्पिटल में बहुत भारी समस्या है। रोडवेज बस सर्विस के बारे में वहां के लोगों का कहना है कि यहां पर रोडवेज की बहुत कम बस है जिससे वहां के आने जाने वाले लोगों को बहुत भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और स्कूल में कॉलेज में आने वाले छात्र-छात्राओं को भी अपने निजी वाहन से कॉलेज में आना पड़ता है क्योंकि सरकार की तरफ से रोडवेज बस की सर्विस बहुत बेकार यहां पर है। भाजपा की सरकार हरियाणा में वह पूरे भारत में विकास करने के दावे करती है लेकिन यहां पर उनका विकास विफल दिखाई देता है।


Conclusion:विधायक दिनेश कौशिक का भाजपा में शामिल होना और अपने क्षेत्र में विकास ना करवाना कहीं ना कहीं भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है क्योंकि आने वाले चुनाव में लोग जब अपना मतदान करते हैं तो अपने क्षेत्र के विकास को दिमाग में रखकर ही मतदान करते हैं और मौजूदा विधायक आने वाले विधानसभा क्षेत्र में भी अपनी दावेदारी ठोकना चाहते हैं अगर वह जनता के बीच में वोट मांगने के लिए जाएंगे तो किस मुंह से जाएंगे क्योंकि विकास उनके क्षेत्र में जीरो है ईटीवी भारत के लिए कैथल से मनीष कुमार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.