कैथल: हरियाणा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है. ऐसे में इस बात की तस्दीक करना और भी जरूरी हो जाता है कि आखिर इन पांच साल के कार्यकाल में सरकार जनता की कसौटी पर खरी उतरी है भी या नहीं, लोग सरकार के कामकाज से खुश हैं भी या नहीं. ये जानने के लिए हमारी टीम ने सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा का रुख किया.
'चुनाव के बाद सारे वादे हवा हुए'
ईटीवी भारत की टीम ने यहां के विधायक दिनेश कौशिक के किए विकास कार्यों के बारे में यहां की जनता से जानने की कोशिश की तो जनता ने बताया कि चुनाव से पहले तो लोग तमाम दावे वादे करते हैं कि कॉलेज बनवा देंगे, इसे तहसील का दर्जा दिलवाएंगे. लेकिन चुनाव के बाद ये दावे हवा हो जाते हैं.
'चुनाव जीतने के बाद नेता दिखाई नहीं देते'
लोगों का कहना है कि यहां जरा सी बारिश में पूरे शहर में पानी भर जाता है. जहां देखो गड्ढे ही गड्ढे हैं, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, बिजली की दिक्कत है, लोगों की परेशानी पूछना तो दूर नेता चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में दिखाई तक नहीं देते.
आजाद उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे दिनेश कौशिक
आपको बता दें इस समय पुंडरी विधानसभा से दिनेश कौशिक विधायक हैं, जो चुनाव मैदान में आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और जीत हासिल की थी. लेकिन जीतने के बाद कुछ समय बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए .
'विधायक ने नंबर देने लायक नहीं किया काम'
पुंडरी विधानसभा से विधायक दिनेश कौशिक को जब नंबर देने की बात आई तो लोगों ने कहा कि उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया कि उन्हें नंबर दिया जाए. लेकिन फिर भी किसी उन्हें 0 नंबर दिए और किसी ने 1 नंबर दिया.