कैथल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर तो सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी कर पालना पर जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते कोरोना एडवाइजरी की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं.
अस्पताल में आ रहे मरीज और उनके परिजन ना तो सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे होते हैं और ना ही रोगियों के मास्क लगे हुए दिखाई देते हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लोगों को समझाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:कैथल शुगर मिल ने गन्ना पेराई में स्थापित किया नया कीर्तिमान
अस्पताल के हालात को देखते हुए लगता है कि अस्पताल प्रशासन महज चालान काट कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है ऐसे में सरकार द्वारा जारी आदेश अप्रभावी साबित हो रहे हैं.