कैथल: सही कहते हैं लोग ये इश्क नहीं आसां. ये ऐसी लाइलाज बीमारी है. अगर एक बार किसी को हो जाए तो प्रेमी का नशा सिर चढ़ कर ऐसा बोलता है कि फिर क्या घर, क्या परिवार और क्या दोस्त. इश्क में लोग हदें भी पार करते हैं सरहदें भी. ऐसा ही कुछ इश्क में पढ़कर किया है कैथल की एक महिला ने.
प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची कैथल की महिला
ये कहानी है प्यार में पढ़ी कैथल की एक शादीशुदा महिला की, जो अपने पांच साल के बेटे को छोड़कर फेसबुक पर परिचित पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पकिस्तान जा पहुंची. जहाँ पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने शक होने पर उसे गिरफ्तार किया और फिर मामला सामने आने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया. अब महिला को भारत वापस लाया जा चुका है.
ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने
1 महीने पहले निकली थी घर से
बता दें कि पहले सामने आया था कि महिला रोहतक की है, लेकिन अब पता चला है कि महिला कैथल की रहने वाली है. महिला की शादी 8 साल पहले कैथल में हुई थी. उसका पति कपड़े की दुकान चलाता है और 5 साल का बेटा भी है. परिजनों ने बताया कि महिला का घर पर कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. उन्हें नहीं पता कि आखिर वो इस तरह से पाकिस्तान क्यों चली गई? परिजनों ने बताया कि महिला एक महीने पहले घर से निकली थी और अपने साथ 50 हजार के गहने ले गई थी.