ETV Bharat / state

कैथल:फेसबुकिया प्यार के लिए छोड़ दिया पति और बेटा, ऐसे जा पहुंची दूसरे मुल्क पाकिस्तान - भारतीय महिला पहुंची पाकिस्तान

ये कहानी है प्यार में पढ़ी कैथल की एक शादीशुदा महिला की, जो अपने पांच साल के बेटे को छोड़कर फेसबुक पर परिचित पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पकिस्तान जा पहुंची.

sikh girl reached pakistan to meet pakistani facebook friend
:फेसबुकिया प्यार के लिए छोड़ दिया पति और बेटा
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 4:11 PM IST

कैथल: सही कहते हैं लोग ये इश्क नहीं आसां. ये ऐसी लाइलाज बीमारी है. अगर एक बार किसी को हो जाए तो प्रेमी का नशा सिर चढ़ कर ऐसा बोलता है कि फिर क्या घर, क्या परिवार और क्या दोस्त. इश्क में लोग हदें भी पार करते हैं सरहदें भी. ऐसा ही कुछ इश्क में पढ़कर किया है कैथल की एक महिला ने.

प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची कैथल की महिला

ये कहानी है प्यार में पढ़ी कैथल की एक शादीशुदा महिला की, जो अपने पांच साल के बेटे को छोड़कर फेसबुक पर परिचित पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पकिस्तान जा पहुंची. जहाँ पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने शक होने पर उसे गिरफ्तार किया और फिर मामला सामने आने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया. अब महिला को भारत वापस लाया जा चुका है.

फेसबुक के प्यार के लिए पाकिस्तान जा पहुंची महिला, क्लिक कर देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने

1 महीने पहले निकली थी घर से

बता दें कि पहले सामने आया था कि महिला रोहतक की है, लेकिन अब पता चला है कि महिला कैथल की रहने वाली है. महिला की शादी 8 साल पहले कैथल में हुई थी. उसका पति कपड़े की दुकान चलाता है और 5 साल का बेटा भी है. परिजनों ने बताया कि महिला का घर पर कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. उन्हें नहीं पता कि आखिर वो इस तरह से पाकिस्तान क्यों चली गई? परिजनों ने बताया कि महिला एक महीने पहले घर से निकली थी और अपने साथ 50 हजार के गहने ले गई थी.

कैथल: सही कहते हैं लोग ये इश्क नहीं आसां. ये ऐसी लाइलाज बीमारी है. अगर एक बार किसी को हो जाए तो प्रेमी का नशा सिर चढ़ कर ऐसा बोलता है कि फिर क्या घर, क्या परिवार और क्या दोस्त. इश्क में लोग हदें भी पार करते हैं सरहदें भी. ऐसा ही कुछ इश्क में पढ़कर किया है कैथल की एक महिला ने.

प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची कैथल की महिला

ये कहानी है प्यार में पढ़ी कैथल की एक शादीशुदा महिला की, जो अपने पांच साल के बेटे को छोड़कर फेसबुक पर परिचित पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पकिस्तान जा पहुंची. जहाँ पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने शक होने पर उसे गिरफ्तार किया और फिर मामला सामने आने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया. अब महिला को भारत वापस लाया जा चुका है.

फेसबुक के प्यार के लिए पाकिस्तान जा पहुंची महिला, क्लिक कर देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने

1 महीने पहले निकली थी घर से

बता दें कि पहले सामने आया था कि महिला रोहतक की है, लेकिन अब पता चला है कि महिला कैथल की रहने वाली है. महिला की शादी 8 साल पहले कैथल में हुई थी. उसका पति कपड़े की दुकान चलाता है और 5 साल का बेटा भी है. परिजनों ने बताया कि महिला का घर पर कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. उन्हें नहीं पता कि आखिर वो इस तरह से पाकिस्तान क्यों चली गई? परिजनों ने बताया कि महिला एक महीने पहले घर से निकली थी और अपने साथ 50 हजार के गहने ले गई थी.

Intro:नोट:-युवती व परिवार की पहचान ना दिखाई जाए। चेहरे ब्लर कर दें।


कैथल के भागल की युवती करतारपुर कॉरिडोर के रस्ते जा रही थी पकिस्तान 

-पाकिस्तानी रेंजर्स ने युवती को पकड़ा 

-8 साल से शादीशुदा है युवती और एक पांच साल का लड़का भी है जिसे छोड़कर गई है युवती 

-पति करता है कपड़े की दूकान पर काम, मां के बिना बच्चा रहता है बड़ी मुश्किल से दादा-दादी के पास 

-परिवार में नहीं थी किसी  प्रकार की कोई अनबन, इससे पहले भी दो बार घर से भाग चुकी है युवती 

-तीन महीने पहले पहली बार घर से हुई थी गायब और लगभग एक महीने बाद पुलिस ने अमृतसर गुरुद्वारे से पकड़ा था, घर से ले गई थी 50 हजार के जेवरBody:इश्क इंसान को कहाँ से कहाँ पहुंचा देता है जिसके लिए वो अपना पूरा भरा परिवार तक भी त्याग देता है। ऐसी ही कहानी जिसमे कैथल की एक शादीशुदा महिला अपने पांच साल के बेटे को छोड़कर फेसबुक पर परिचित  पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पकिस्तान जा पहुंची जहाँ पर पाकिस्तानी रेंजर्स के द्वारा उसे पकड़ लिया गया और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सुपुर्द कर दिया। 


कस्बे भागल की रहने वाली मंजीत कौर नाम की एक युवती जिसका पूरा भरा परिवार है जिसमे पति, सास, ससुर औऱ तो और एक पांच साल का बेटा है जिसे छोड़कर वो फेसबुक पर मिले उस पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने चल पड़ी जो अच्छे से उसे जानती भी नहीं। मंजीत कौर का पति एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है व 10 वी पास है जबकि मनजीत सिर्फ 5-7 जमात ही पढ़ी है लेकिन इसके बावजूद उसकी फसबूक के जरिये पाकिस्तानी युवक से जान पहचान हुई और उसी से मिलने वो पूरे परिवार को छोडकर करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जा पहुंची।


युवती के ससुर रमेश ने बताया कि उनकी बहू मंजीत की शादी 8 साल पहले उसके बेटे से हुई है व मिशन नाम का एक 5 साल का बेटा भी है। तीन महीने पहले से लेकर अब तक तीन बार घर से भाग चुकी है जिसमे पहली बार वो 50 हजार के गहने लेकर गई थी ओर पुलिस के द्वारा 4 दिन में अमृतसर गुरुद्वारे से पता लगाया गया था। दूसरी बार गई तो 22 दिन में पता चला था और तरनतारन से मिली थी। अब तीसरी बार भी वो 8 नवंबर को घर से गई थी लेकिन पुलिस द्वारा हुई वेरिफिकेशन द्वारा बताया गत की वो करतारपुर गई है। घर मे उसका स्वभाव साधारण था। उन्हें नही पता था कि उनकी बहू ये काम करेगी। 


Conclusion:बाइट रमेश कुमार, ससुर

बाइट फकीर चंद, चाचा ससुर

बाइट केहर सिंह, भागल चोंकी इंचार्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.