कैथल: जिले के अमरगढ़ गामड़ी में करोड़ों की चोरी (Theft in Amargarh Gamdi) का मामला सामने आया है. घर के नौकर पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नौकर की तलाश में जुट गई है. इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए एसपी ने तीन टीमें बनाई हैं, जो जगह-जगह दबिश दे रही है.
बता दें कि परिवार शादी में चंडीगढ़ गया हुआ था और पीछे से एक नौकर अपने साथियों के साथ मिलकर घर के दूसरे नौकर और कुत्तों को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शादी से लौटने के बाद सुबह परिजनों को इसकी जानकारी मिली और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कैथल के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीआईए-1 सीआईए-2 और सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी हुई है.
जांच अधिकारी शक्ति सिंह के अनुसार अमरगढ़ गामड़ी निवासी संजय तंवर ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले प्रवीण नाम के शख्स को नौकर रखा था वह और उसका परिवार शादी में शिरकत करने चंडीगढ़ गए हुए थे. पीछे से प्रवीण ने अपने दोस्त अर्जुन और अन्य के साथ मिलकर दूसरे नौकर रूपचंद और कुत्तों को नशीला पदार्थ देकर करीब 1 करोड़ 24 लाख रुपए के नगदी और आभूषणों को चुरा ले गया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सेना का जवान बनकर महिला से ऑनलाइन ठगी, आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP