ETV Bharat / state

कैथल: ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के दूसरे सत्र में 9,181 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा - ग्राम सचिव परीक्षा दूसरा सत्र

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के सुबह के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,540 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसका प्रतिशत 65.32 रहा है. इसी प्रकार शाम के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,641 ने परीक्षा दी है, जिसका प्रतिशत 66.71 रहा है.

kaithal gram sachiv examination
ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के दूसरे सत्र में 9,181 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:40 PM IST

कैथल: जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को दूसरे दिन भी आयोजित ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के पख्ता प्रबंधों के मध्य शांति पूर्वक और नकल रहित सम्पन्न हुई. ग्राम सचिव की दोनों सत्रों की लिखित परीक्षा में 13 हजार 900 उम्मीदवारों में से 9,181 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, जिनमें से 4,719 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे.

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के सुबह के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,540 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसका प्रतिशत 65.32 रहा है. इसी प्रकार शाम के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,641 ने परीक्षा दी है, जिसका प्रतिशत 66.71 रहा. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर जांच-पड़ताल के बाद उम्मीदवारों को अंदर प्रवेश की स्वीकृति दी गई और बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई.

उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और लिखित परीक्षा की विडियोग्राफी भी करवाई गई है. लिखित परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें गठित की गई थी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 की सभी हिदायतों की पालना की गई है.

ये भी पढ़िए: ग्राम सचिव की परीक्षा का दूसरा दिन, कतारों में खड़े नजर आए परीक्षार्थी

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा नकल रहित और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के जिला में स्थित 34 परीक्षा केंद्रों के लिए 13 ड्यूटी मैजिस्टे्रट की डयूटी लगाई गई थी. जिनमें गुहला के तहसीलदार प्रदीप कुमार डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल और हिंदू गर्ल्ज सीनियर सैंकेडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

कैथल के उपमंडलाधीश और लिखित परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर स्थित फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष नजर रखी गई थी. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में स्थित फोटो स्टेट की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे.

कैथल: जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को दूसरे दिन भी आयोजित ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के पख्ता प्रबंधों के मध्य शांति पूर्वक और नकल रहित सम्पन्न हुई. ग्राम सचिव की दोनों सत्रों की लिखित परीक्षा में 13 हजार 900 उम्मीदवारों में से 9,181 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, जिनमें से 4,719 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे.

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के सुबह के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,540 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसका प्रतिशत 65.32 रहा है. इसी प्रकार शाम के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,641 ने परीक्षा दी है, जिसका प्रतिशत 66.71 रहा. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर जांच-पड़ताल के बाद उम्मीदवारों को अंदर प्रवेश की स्वीकृति दी गई और बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई.

उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और लिखित परीक्षा की विडियोग्राफी भी करवाई गई है. लिखित परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें गठित की गई थी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 की सभी हिदायतों की पालना की गई है.

ये भी पढ़िए: ग्राम सचिव की परीक्षा का दूसरा दिन, कतारों में खड़े नजर आए परीक्षार्थी

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा नकल रहित और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के जिला में स्थित 34 परीक्षा केंद्रों के लिए 13 ड्यूटी मैजिस्टे्रट की डयूटी लगाई गई थी. जिनमें गुहला के तहसीलदार प्रदीप कुमार डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल और हिंदू गर्ल्ज सीनियर सैंकेडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

कैथल के उपमंडलाधीश और लिखित परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर स्थित फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष नजर रखी गई थी. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में स्थित फोटो स्टेट की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.