कैथल: कैथल में विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को एक बार फिर बिजली विभाग के एसडीओ समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार (SDO Arrested in Kaithal) किया गया है. एसडीओ के साथ जेई और एक दूसरा शख्स भी शामिल हैं. ये लोग लाइन शिफ्ट करने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे.
बीते दिनों ही कुरुक्षेत्र विजिलेंस ने चीका में पुलिस के एएसआई और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई एक्सईएन की देख रेख में ये कार्रवाई की गई. जिला कैथल निवासी शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसके खेत से बिजली सप्लाई लाइन को स्थानांतरित करने के लिए उससे पहले ही 1 लाख रुपये ले लिए थे.
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके बाद भी उससे पैसे मांगे जा रहे हैं. उसने जब विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया तो तथ्यों की जांच की. उसके बाद रेड करते हुए निजी व्यक्ति को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. अवैध घूस मांगने के आरोप में एसडीई को भी गिरफ्तार किया गया और जांच के दौरान सह आरोपी जेई को भी अरेस्ट कर लिया गया. तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- विजिलेंस की टीम ने चीका थाने के एएसआई को रिश्वत लेते हुए किया रंगे हाथ गिरफ्तार