ETV Bharat / state

कैथल में करीब 22 लाख की चोरी, एटीएम उखाड़ कर ले गए चोर

कैथल के कस्बे कलायत के गांव मटौर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन चोर उखाड़ कर ले गए. बैंक मैनेजर के अनुसार एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपये रखे हुए थे.

atm theft in kaithal
atm theft in kaithal
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 5:10 PM IST

कैथल: दिन प्रतिदिन कैथल जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रोजाना चोर जिले में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रात के समय कैथल के कस्बे कलायत में मटौर गांव में लगे हुए एसबीआई की एटीएम मशीन को चोर उखाड़ कर ले गए.

यह एटीएम मशीन गांव में ही बस अड्डे के पास लगाई हुई थी जो लिंक रोड पर स्थित है. सुबह होने पर गांव वालों ने देखा कि एटीएम वहां पर मौजूद नहीं है और सामान बिखरा हुआ है. गांववालों ने पुलिस और बैंक मैनेजर को कॉल किया जिससे दोनों मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्पेशल टीम और फॉरेंसिक टीम बुलाई जिससे चोरों के सुराग लगाने के लिए वहां से सबूत इकट्ठा किए गए.

कैथल में करीब 22 लाख की चोरी, एटीएम उखाड़ कर ले गए चोर.

डीएसपी बलजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. हमने स्पेशल टीम भी बुलाई है. बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम मशीन में 22 लाख 60 हजार रुपए रखे हुए थे जिसे चोर मशीन के साथ ही उखाड़ कर ले गए हैं. हम जल्द से जल्द चोरों को भी पकड़ लेंगे. वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर

कैथल: दिन प्रतिदिन कैथल जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रोजाना चोर जिले में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रात के समय कैथल के कस्बे कलायत में मटौर गांव में लगे हुए एसबीआई की एटीएम मशीन को चोर उखाड़ कर ले गए.

यह एटीएम मशीन गांव में ही बस अड्डे के पास लगाई हुई थी जो लिंक रोड पर स्थित है. सुबह होने पर गांव वालों ने देखा कि एटीएम वहां पर मौजूद नहीं है और सामान बिखरा हुआ है. गांववालों ने पुलिस और बैंक मैनेजर को कॉल किया जिससे दोनों मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्पेशल टीम और फॉरेंसिक टीम बुलाई जिससे चोरों के सुराग लगाने के लिए वहां से सबूत इकट्ठा किए गए.

कैथल में करीब 22 लाख की चोरी, एटीएम उखाड़ कर ले गए चोर.

डीएसपी बलजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. हमने स्पेशल टीम भी बुलाई है. बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम मशीन में 22 लाख 60 हजार रुपए रखे हुए थे जिसे चोर मशीन के साथ ही उखाड़ कर ले गए हैं. हम जल्द से जल्द चोरों को भी पकड़ लेंगे. वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.