रोहतक: कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजीव गांधी की स्मृति में संविधान बचाओ भारत बचाओ संगोष्ठी में जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में रणदीप सुरजेवाला गांधीगिरी लुक में नजर आए. सिर पर टोपी और बगल में राजीव गांधी की छाप वाला झोला टांग कर संगोष्ठी में आए लोगों को उन्होंने संबोधित किया.
मीडिया से बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि राजीव गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू ने पिछड़े वर्ग के लोगों को संविधान में आरक्षण का मौलिक अधिकार दिया था, ताकि सदियों-सदियों तक समाज में फैली असमानताओं और भेदभाव को दूर किया जा सकें.
बीजेपी पर सुरजेवाला के आरोप
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने एक षड्यंत्र के तहत आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म करवा दिया. अब सरकारों की मर्जी है कि वो आरक्षण दे या ना दे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह का षड्यंत्र देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ का पहला कदम है, जिससे संविधान बचाओ भारत बचाओ अभियान के माध्यम से बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: भिवानी: नकल रोकने के लिए हरियाणा बोर्ड हुआ हाईटेक, ऐसे पकड़े जाएंगे फर्जी परीक्षार्थी
उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर ये दबाव डाला जा रहा है कि वो ऐसा करना बंद करे. वो पिछड़े वर्ग के लोगों पर इस तरह के हमले बंद कर दें और ये सब पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ जो हो रहा है सब कुछ बंद हो सके.