गुहला चीका: हरियाणा सर्व कर्मचारी महासंघ और सीटू के सदस्यों ने चीका बिजली विभाग के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कई विभागों के कच्चे और पक्के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और सरकार विरोधी नारे लगाए. कर्मचारियों ने सरकार पर श्रम कानूनों में बदलाव करने का आरोप लगाया है.
गुहला ब्लाक के कर्मचारी महासंघ प्रधान बलजिंदर सिंह ने कहा कि सरकार श्रम कानून में बदलाव करने जा रही है. जो की सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि श्रम कानून में छेड़छाड़ के अलावा कर्मचारियों के भत्ते भी छीन रही है और कर्मचारियों के विरोध में नीतियां बना रही है. जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया.
बलजिंदर सिंह ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में लगभग 300 कर्मचारी अपने ड्यूटी के दौरान शहीद हो चुके हैं लेकिन आज तक किसी प्रकार कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी नहीं दी गई. वहीं बिजली विभाग में शहीद हुए कर्मचारियों को किसी प्रकार की मदद भी नहीं दी जाती है.
गुहला ब्लाक के कर्मचारी महासंघ के प्रधान बलजिंदर सिंह ने सरकार से अपील की कि कर्मचारियों पर अत्याचार बंद किए जाएं. वहीं उन्होंने सरकार से मांग की कि जो सेवाएं कर्मचारियों की बंद की गई थी. उसे चालू किया जाए.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़: हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार