कैथल: सरकारी स्कूलों में तीसरी, पांचवीं औऱ सातवीं के बच्चों के शैक्षणिक स्तर में बढ़ोतरी के लिए सभी जिलों में सक्षम योजना शुरू की गई है. जिसमे कैथल के 5 ब्लॉक सक्षम घोषित हुए हैं. जिसके लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में सक्षम सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
बच्चों को दें उचित मार्गदर्शन
इस दौरान जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य कार्यों का ज्ञान देकर सर्वागीण विकास करना चाहिए. आने वाले समय में उचित मार्गदर्शन और शिक्षा से बच्चे हर क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं.
5 ब्लॉक हुए सक्षम
वहीं उन्होंने कहा कि जिले के 5 ब्लॉक सक्षम हो चुके हैं. बाकी बचा एक ब्लॉक भी जल्द ही सक्षम हो जाएगा. इन ब्लॉक को जल्द ही सक्षम प्लस करके ज्ञान में वृद्धि की जाएगी. ताकि भविष्य में वह सभी किसी भी तरह की प्रतियोगिता में बच्चे अव्वल स्थान प्राप्त कर सके