कैथल: कैथल के छात्र सचिन पुत्र कुलदीप सिंह ने विज्ञान संकाय में 500 में से 494 अंक लेकर पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. सचिन ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की, जिसकी वजह से उन्हें आज ये परिणाम मिला है. अच्छे अंक लाने का श्रेय उन्होंने परिजनों और शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और परिजनों के सहयोग से ही वो हरियाणा में तीसरा स्थान हासिल कर पाए हैं.
सचिन ने बताया कि वो आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता हैं और कंपटीशन टेस्ट की भी तैयारी करना चाहते हैं. सचिन के परिजनों ने बताया कि सचिन के पिता की 2015 में मौत हो गई थी, लेकिन उसके बाद उनके ताऊ जी और चाचा जी ने उसकी जिम्मेदारी उठाई और उनको अच्छी शिक्षा दिलाई, जिसकी बदौलत आज उन्होंने हरियाणा में पाई गांव और कैथल जिले का नाम रौशन किया है.
ये भी पढ़िए: BSEH 12TH RESULT 2020: महेंद्रगढ़ की बेटी ने किया टॉप, बधाइयों का लगा तांता
गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं का रिजल्ट जारी किया गया है. 12वीं की परीक्षा में कैथल के 84.70 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इसी के साथ कैथल हरियाणा का सबसे ज्यादा पास प्रतिशत वाला चौथा जिला बन गया है. जिले में 11 हजार 32 विद्यार्थियों में से 9344 ने परीक्षा पास की है. ये परिणाम पिछले साल की तुलना में लगभग 10% ज्यादा आया है.