कैथल: जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. इन हादसों में कई लोगों अपनी जान भी गवा चुके हैं. कहीं ना कहीं ये दुर्घटनाएं आम नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक ना होना भी माना जाता है, इसलिए हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस की ओर से हर जिले में आम नागरिक को सड़क नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
ये सड़क सुरक्षा अभियान 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के हर शहर, कस्बे और गांव में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा. इसी कड़ी में मंगलवार को कैथल पुलिस कप्तान एसपी विरेंद्र विज ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता साइकिल और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई.
एसपी ने साइकिल चलाकर लोगों को किया जागरुक
एसपी वीरेंद्र विज ने खुद साइकिल चलाते हुए आम नागरिक को सड़क नियमों के बारे में जागरूक किया और एक संदेश दिया कि हमें सड़क पर चलते हुए नियम के अनुसार ही चलना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन पर है तो उसको हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति चार पहिया वाहन पर है तो उसको सीट बेल्ट लगानी चाहिए.
ये भी पढ़िए: ओमान के सुल्तान का था मेवात से विशेष लगाव, उनकी याद दिलाता रहेगा अल आफिया अस्पताल
लोगों से की नशे से दूर रहने की अपील
वहीं मीडिया से बात करते हुए एसपी वीरेंद्र विज ने कहा कि हम ज्यादातर दुर्घटनाओं में देखते हैं चालक शराब का सेवन करके या कोई अन्य नशा करके चलते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं और इसका आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जो लोग बड़े वाहन चलाते हैं वो ज्यादातर नशे का प्रयोग करते हैं. जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, इसलिए वाहन चलाते वक्त नशे से दूर रहना चाहिए.