ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर रेप का आरोप, मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी उठे सवाल - नाबालिग से रेप

डेढ़ महीने बाद नाबालिग का सुराग मिला है. परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

कैथल पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 5:15 PM IST

कैथल: जिले में नाबालिग का अपहरण और रेप का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों का आरोप है कि डेढ़ महीने तक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. डेढ़ महीने बाद नाबालिग का सुराग मिला है. परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिजनों के मुताबिक आरोपी डेढ़ महीने पहले उनकी बेटी को उठाकर ले गए थे. उन्हें कहीं से पता चला कि उनकी बेटी फतेहाबाद के टोहाना में रह रही है. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के चंगुल से अपनी नाबालिग बेटी के छुड़वाया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और नाबालिग का मेडिकल करवाया. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टी हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में जुटी है.
परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि जब पीड़िता को बयान लिखवाने ले जाया गया तो पुलिस ने सिर्फ लड़के पक्ष को ही वहां मौजूद रखा. हमें बयान के वक्त बाहर ही बैठाया गया.

undefined
वीडियो पर क्लिक कर सुनें पीड़िता की मां का बयान
पुलिस और आरोपियों ने लड़की के ऊपर दबाव बनाया. जिससे पीड़िता ने ये बयान दिया कि वो अपनी सहमति से ही लड़के के साथ गई थी. नाबालिग के परिजनों ने लड़के के परिवार पर जान से माने की धमकी देने का भी आरोप लगाया.

कैथल: जिले में नाबालिग का अपहरण और रेप का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों का आरोप है कि डेढ़ महीने तक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. डेढ़ महीने बाद नाबालिग का सुराग मिला है. परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिजनों के मुताबिक आरोपी डेढ़ महीने पहले उनकी बेटी को उठाकर ले गए थे. उन्हें कहीं से पता चला कि उनकी बेटी फतेहाबाद के टोहाना में रह रही है. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के चंगुल से अपनी नाबालिग बेटी के छुड़वाया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और नाबालिग का मेडिकल करवाया. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टी हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में जुटी है.
परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि जब पीड़िता को बयान लिखवाने ले जाया गया तो पुलिस ने सिर्फ लड़के पक्ष को ही वहां मौजूद रखा. हमें बयान के वक्त बाहर ही बैठाया गया.

undefined
वीडियो पर क्लिक कर सुनें पीड़िता की मां का बयान
पुलिस और आरोपियों ने लड़की के ऊपर दबाव बनाया. जिससे पीड़िता ने ये बयान दिया कि वो अपनी सहमति से ही लड़के के साथ गई थी. नाबालिग के परिजनों ने लड़के के परिवार पर जान से माने की धमकी देने का भी आरोप लगाया.


munish turan 


स्लग - कैथल में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने । पीड़िता के परिजनों का आरोप पुलिस उन पर डाल रही दबाव व आरोपियों का दे रही साथ।

एंकर - प्रदेश में दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज कैथल में एक मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। नाबालिग पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वह हमारी लड़की को डेढ़ महीने पहले घर से उठाकर ले गए थे। और डेढ़ महीने तक लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उन्होंने कहीं से पता चला तो उन्होंने अपनी लड़की को बरामद किया और पुलिस को साथ ले गए थे लेकिन पुलिस की आरोपियों के साथ सांठगांठ होने की बात की कहीं गई। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है। जब लड़की के बयान लिखने के लिए  ले जाए जा रहा था। तब पुलिस ने उसको आरोपी वाली गाड़ी में बिठा दिया। जहां पर पुलिस वालों ने ओर आरोपियों ने पीड़ितों के ऊपर दबाव बनाया और उसको  ओर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण दबाव में लड़की ने अपना बयान बदला। पीड़िता के भाई ने बताया है कि हमने अपनी बहन का मेडिकल कराया। जिसमें उसके दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है और पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई । है तो हम यह मांग करते हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.