ETV Bharat / state

गुहला के पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज - कुलवंत बाजीगर रेप आरोप

गुहला के पूर्व विधायक पर महिला के साथ शारीरिक शोषण और मकान पर कब्जा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

rape allegations on Kulwant Bazigar
गुलहा के पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 9:34 AM IST

कैथल: गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर पर एक महिला ने शारीरिक शोषण करने और उनके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित महिला का कहना है कि साल 2007 से दिसंबर 2019 तक पूर्व विधायक ने उनका शोषण किया है. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक का कहना है कि दुष्कर्म और मकान पर कब्जा करने का आरोप पूरी तरह से झूठा है. ये पैसों के लेनदेन का मामला है.

गुहला के पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप

पूर्व विधायक कुलवंत का कहना है कि जिस मकान को महिला अपना बता रही है वो उन्होंने 14 साल पहले खरीदा था. महिला ने बेटी की शादी के लिए उससे 15 लाख रुपये उधार लिए थे. अब पैसे वापस नहीं दे रही है. जिसको लेकर पंचायत भी हो चुकी है. कुलवंत का कहना है कि महिला ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि बुधवार को पीड़ित महिला ने एसपी लोकेंद्र सिंह को दी शिकायत में बताया है कि सन 2002 से उसका पति विदेश में रह रहा है. उसके तीन बच्चे हैं. एक बेटा अमेरिका में रहता है. एक बेटी की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी दिल्ली में पढ़ रही है. सन 2006 में कुलवंत बाजीगर को उसने अपनी गाड़ी पर ड्राइवर रखा था. पति विदेश में होने के कारण घर के छोटे-बड़े काम कुलवंत ही करता था.

पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप

महिला का आरोप है कि सन 2007 में जब वो घर पर अकेली थी तो रात को कुलवंत ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. इस कारण वो चुप रही. कुलवंत ने दिसंबर 2019 तक उसका शोषण किया. महिला के अनुसार 2007 में कुलवंत ने उसे विश्वास दिलाते हुए उसके पति को फोन करवाया कि गुरचरण सिंह कुलवंत के नाम से पावर आफ अटार्नी (जीपीए) दे दो. क्योंकि उसको कुलवंत को गुहला से विधायक का चुनाव लड़ना है. उसी दिन कुलवंत ने उसके पति से बात की और फोन पर कहा उसे तब टिकट मिलेगा. जब वो अपने नाम से कुछ दस्तावेज पेश करेगा.

पीड़ित महिला ने पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

महिला का कहना है कि जिसके बाद उसके पति ने 28 जून 2007 को कुलवंत के नाम से जीपीए भेज दी थी. लेकिन कुलवंत ने इसका गलत उपयोग किया. महिला का कहना है कि कुलवंत ने उसके मकान के नजदीक लगते प्लाट पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. महिला ने बताया कि कुलवंत कई सालों से उसके ऊपर वाले मकान के कमरे में रह रहा है. बार-बार कहने के बावजूद भी वो ये कमरा खाली नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के वार्ड-10 के मतदाता किन मुद्दों को लेकर करेगी मतदान, सुनिए

महिला का कहना है कि 22 दिसंबर को जब उसने मकान खाली करने को कहा तो कुलवंत के बेटों ने उस पर हमला करते हुए मारपीट की. वहीं डीएसपी कुलवंत का कहना है कि पीडि़ता ने पूर्व विधायक के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और मकान पर कब्जा की शिकायत दी है. पूर्व विधायक की पत्नी की तरफ से भी महिला के खिलाफ शिकायत दी गई है. दोनों पक्षों की तरफ से आई शिकायत को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कैथल: गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर पर एक महिला ने शारीरिक शोषण करने और उनके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित महिला का कहना है कि साल 2007 से दिसंबर 2019 तक पूर्व विधायक ने उनका शोषण किया है. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक का कहना है कि दुष्कर्म और मकान पर कब्जा करने का आरोप पूरी तरह से झूठा है. ये पैसों के लेनदेन का मामला है.

गुहला के पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप

पूर्व विधायक कुलवंत का कहना है कि जिस मकान को महिला अपना बता रही है वो उन्होंने 14 साल पहले खरीदा था. महिला ने बेटी की शादी के लिए उससे 15 लाख रुपये उधार लिए थे. अब पैसे वापस नहीं दे रही है. जिसको लेकर पंचायत भी हो चुकी है. कुलवंत का कहना है कि महिला ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि बुधवार को पीड़ित महिला ने एसपी लोकेंद्र सिंह को दी शिकायत में बताया है कि सन 2002 से उसका पति विदेश में रह रहा है. उसके तीन बच्चे हैं. एक बेटा अमेरिका में रहता है. एक बेटी की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी दिल्ली में पढ़ रही है. सन 2006 में कुलवंत बाजीगर को उसने अपनी गाड़ी पर ड्राइवर रखा था. पति विदेश में होने के कारण घर के छोटे-बड़े काम कुलवंत ही करता था.

पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप

महिला का आरोप है कि सन 2007 में जब वो घर पर अकेली थी तो रात को कुलवंत ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. इस कारण वो चुप रही. कुलवंत ने दिसंबर 2019 तक उसका शोषण किया. महिला के अनुसार 2007 में कुलवंत ने उसे विश्वास दिलाते हुए उसके पति को फोन करवाया कि गुरचरण सिंह कुलवंत के नाम से पावर आफ अटार्नी (जीपीए) दे दो. क्योंकि उसको कुलवंत को गुहला से विधायक का चुनाव लड़ना है. उसी दिन कुलवंत ने उसके पति से बात की और फोन पर कहा उसे तब टिकट मिलेगा. जब वो अपने नाम से कुछ दस्तावेज पेश करेगा.

पीड़ित महिला ने पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

महिला का कहना है कि जिसके बाद उसके पति ने 28 जून 2007 को कुलवंत के नाम से जीपीए भेज दी थी. लेकिन कुलवंत ने इसका गलत उपयोग किया. महिला का कहना है कि कुलवंत ने उसके मकान के नजदीक लगते प्लाट पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. महिला ने बताया कि कुलवंत कई सालों से उसके ऊपर वाले मकान के कमरे में रह रहा है. बार-बार कहने के बावजूद भी वो ये कमरा खाली नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के वार्ड-10 के मतदाता किन मुद्दों को लेकर करेगी मतदान, सुनिए

महिला का कहना है कि 22 दिसंबर को जब उसने मकान खाली करने को कहा तो कुलवंत के बेटों ने उस पर हमला करते हुए मारपीट की. वहीं डीएसपी कुलवंत का कहना है कि पीडि़ता ने पूर्व विधायक के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और मकान पर कब्जा की शिकायत दी है. पूर्व विधायक की पत्नी की तरफ से भी महिला के खिलाफ शिकायत दी गई है. दोनों पक्षों की तरफ से आई शिकायत को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 25, 2020, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.