कैथल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि गेहूं और सरसों खरीद में किसान-आढ़ती-मजदूर की परेशआनी बढ़ती जा रही है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही बारिश ने किसानों की पकी फसल को बर्बाद कर दिया है. हरियाणा की मंडियों में भारी बारिश से लाखों क्विंटल गेहूं न केवल भीग रही है, बल्कि सरकार की बदइंतजामी के कारण किसान-आढ़ती बर्बादी की कगार पर आ खड़े हुए हैं.
ये भी जानें-चंडीगढ़ में रविवार को सामने आए कोरोना के 6 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 36
उन्होने कहा कि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जिले करनाल में बदहाली का आलम है. सभी मंडियों और खरीद केंद्रों में किसान व आढ़ती परेशान हैं. उन्होंने सरकार के ऑनलाइन खरीद पर भी सवाल खड़े किए. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने 24 घंटे में उठाने का वादा किया था, परंतु 4-5 दिन से गेहूं मंडियों में पड़ा है.
सरकार द्वारा बोली करवा भी गेहूं नहीं खरीदी जा रही. अब जिन किसानों और आढ़तियों की लाखों क्विंटल गेहूं मंडियों, खरीद केंद्रों और खेतों में बारिश से भीग गई है, उस नुकसान की भरपाई कैसे होगी. उन्होंने कहा कि हर मंडी में मौके पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाए. उन्होंने खट्टर सरकार से किसानों की समस्या को सुलझाने की मांग की.