ETV Bharat / state

'मोदी जी-निर्मला जी घाव पर नमक छिड़कना बंद करें, ये मजदूर है, मजबूर नहीं'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी-निर्मला जी राहत के मरहम की बजाय घाव पर नमक छिड़कना बंद करें. ये मजदूर है, मजबूर नहीं. ये मजदूर आपको कभी माफ नहीं करेंगे.

congress national spokesperson randeep surjewala reaction on nirmala sitaram comments on rahul gandhi
congress national spokesperson randeep surjewala reaction on nirmala sitaram comments on rahul gandhi
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:16 PM IST

कैथल: राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सड़क पर पैदल चल रहे कुछ मजदूरों से बैठकर बातें कर रहे थे. उन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टिप्पणी की थी कि उनके साथ बैठने की बजाय साथ चलते, उनसे बात करते और उनके सूटकेस या बच्चों को उठाते.

इस पर कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वित्त मंत्री को घेरते हुए कहा कि मजदूर की बेबसी आपको ड्रामेबाजी लगती है? उनके नंगे पांव में पड़े सैकड़ों छाले ड्रामेबाजी दिखते हैं? भूखे प्यासे चलते जाने की व्यथा ड्रामेबाजी है? 135 मजदूरों की मौत आपको ड्रामेबाजी लगती है?

'मोदी जी-निर्मला जी घाव पर नमक छिड़कना बंद करें, ये मजदूर है, मजबूर नहीं'

ये भी पढ़ें- रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सही, लेकिन राष्ट्रीय हित का नुकसान न हो- कर्नल डीएस ग्रेवाल

बीजेपी ने मजदूरों का घोर अपमान किया है. सवेंदनहीन सरकार मज़दूरों से माफी मांगे. राहुल गांधी उनका दर्द बांटने गए थे. दर्द बांटना अपराध है तो हम करेंगे. अंधी बहरी सरकारों को जगाना अपराध है, तो हम करेंगे. ड्रामेबाजी वो थी, जब मोदी जी ने वोट लेने के लिए मजदूरों के पांव धोने का स्वांग किया था. ड्रामेबाज़ी वो थी, जब हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को हवाई जहाज में बैठाने का वादा कर सत्ता हथियाई थी. देश का मेहनतकश आपको कभी माफ नहीं करेगा.

कैथल: राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सड़क पर पैदल चल रहे कुछ मजदूरों से बैठकर बातें कर रहे थे. उन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टिप्पणी की थी कि उनके साथ बैठने की बजाय साथ चलते, उनसे बात करते और उनके सूटकेस या बच्चों को उठाते.

इस पर कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वित्त मंत्री को घेरते हुए कहा कि मजदूर की बेबसी आपको ड्रामेबाजी लगती है? उनके नंगे पांव में पड़े सैकड़ों छाले ड्रामेबाजी दिखते हैं? भूखे प्यासे चलते जाने की व्यथा ड्रामेबाजी है? 135 मजदूरों की मौत आपको ड्रामेबाजी लगती है?

'मोदी जी-निर्मला जी घाव पर नमक छिड़कना बंद करें, ये मजदूर है, मजबूर नहीं'

ये भी पढ़ें- रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सही, लेकिन राष्ट्रीय हित का नुकसान न हो- कर्नल डीएस ग्रेवाल

बीजेपी ने मजदूरों का घोर अपमान किया है. सवेंदनहीन सरकार मज़दूरों से माफी मांगे. राहुल गांधी उनका दर्द बांटने गए थे. दर्द बांटना अपराध है तो हम करेंगे. अंधी बहरी सरकारों को जगाना अपराध है, तो हम करेंगे. ड्रामेबाजी वो थी, जब मोदी जी ने वोट लेने के लिए मजदूरों के पांव धोने का स्वांग किया था. ड्रामेबाज़ी वो थी, जब हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को हवाई जहाज में बैठाने का वादा कर सत्ता हथियाई थी. देश का मेहनतकश आपको कभी माफ नहीं करेगा.

Last Updated : May 23, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.