कैथल: राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सड़क पर पैदल चल रहे कुछ मजदूरों से बैठकर बातें कर रहे थे. उन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टिप्पणी की थी कि उनके साथ बैठने की बजाय साथ चलते, उनसे बात करते और उनके सूटकेस या बच्चों को उठाते.
इस पर कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वित्त मंत्री को घेरते हुए कहा कि मजदूर की बेबसी आपको ड्रामेबाजी लगती है? उनके नंगे पांव में पड़े सैकड़ों छाले ड्रामेबाजी दिखते हैं? भूखे प्यासे चलते जाने की व्यथा ड्रामेबाजी है? 135 मजदूरों की मौत आपको ड्रामेबाजी लगती है?
ये भी पढ़ें- रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सही, लेकिन राष्ट्रीय हित का नुकसान न हो- कर्नल डीएस ग्रेवाल
बीजेपी ने मजदूरों का घोर अपमान किया है. सवेंदनहीन सरकार मज़दूरों से माफी मांगे. राहुल गांधी उनका दर्द बांटने गए थे. दर्द बांटना अपराध है तो हम करेंगे. अंधी बहरी सरकारों को जगाना अपराध है, तो हम करेंगे. ड्रामेबाजी वो थी, जब मोदी जी ने वोट लेने के लिए मजदूरों के पांव धोने का स्वांग किया था. ड्रामेबाज़ी वो थी, जब हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को हवाई जहाज में बैठाने का वादा कर सत्ता हथियाई थी. देश का मेहनतकश आपको कभी माफ नहीं करेगा.