ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री खुद तो मेदांता में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन जनता को सरकारी अस्पतालों के भरोसे छोड़ रखा है' - randeep surjewala news

शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये हरियाणा के नागरिकों को कीड़े मकोड़े समझते हैं, क्योंकि खुद फाइव स्टार अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं और लोगों को अव्यवस्थित सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए छोड़ दिया है.

randeep surjewala
randeep surjewala
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:08 PM IST

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट के समय हरियाणा और भारत के नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में बिल्कुल भी इस सरकार को चिंता नहीं है. हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री कोरोना वायरस संक्रमित अपना इलाज फाइव स्टार निजी अस्पतालों में करवा रहे हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हुए थे. उन्होंने भी अपना इलाज निजी अस्पताल में करवाया था. क्या उनको अपनी सरकारी व्यवस्था पर यकीन नहीं है. जो ये अपना इलाज सरकारी अस्पतालों में ना करवाकर प्राइवेट अस्पतालों में करवा रहे हैं.

'मुख्यमंत्री खुद तो मेदांता में इलाज कर रहे हैं, लेकिन जनता को सरकारी अस्पतालों को भरोसे छोड़ रखा है'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना वायरस के चलते कई जिलों में निजी और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर को पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए थे. जो अब दोबारा फिर से उनको वितरित किए जाएंगे, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. ज्यादातर लोग अस्पतालों में जाते हैं, इसलिए अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर करना ज्यादा जरूरी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही 63 दिन में अपने निवास से बाहर निकलेंगे तो आम आदमी और हरियाणा निवासी का ख्याल वो कैसे रखेंगे. भाजपा सरकार हरियाणा निवासियों को ऐसे समझती है जैसे कोई निर्जीव वस्तु हो या कीड़े मकोड़े हो, क्योंकि इनका इलाज तो बेकार सी जगह पर बनाए गए कोरोना सेंटर में किया जा रहा है और मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों का इलाज फाइव स्टार निजी अस्पतालों में किया जा रहा है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में या भारत में कहीं भी हम देख लें कोरोना महामारी भाजपा सरकार के लिए अवसर बन कर आई है. अवसर इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने हजारों पक्के कर्मचारियों को नौकरियों से हटा दिया. कोरोना महामारी के दौरान हजारों कर्मचारियों को तनख्वाह देने से ये लोग बच गए.

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट के समय हरियाणा और भारत के नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में बिल्कुल भी इस सरकार को चिंता नहीं है. हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री कोरोना वायरस संक्रमित अपना इलाज फाइव स्टार निजी अस्पतालों में करवा रहे हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हुए थे. उन्होंने भी अपना इलाज निजी अस्पताल में करवाया था. क्या उनको अपनी सरकारी व्यवस्था पर यकीन नहीं है. जो ये अपना इलाज सरकारी अस्पतालों में ना करवाकर प्राइवेट अस्पतालों में करवा रहे हैं.

'मुख्यमंत्री खुद तो मेदांता में इलाज कर रहे हैं, लेकिन जनता को सरकारी अस्पतालों को भरोसे छोड़ रखा है'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना वायरस के चलते कई जिलों में निजी और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर को पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए थे. जो अब दोबारा फिर से उनको वितरित किए जाएंगे, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. ज्यादातर लोग अस्पतालों में जाते हैं, इसलिए अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर करना ज्यादा जरूरी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही 63 दिन में अपने निवास से बाहर निकलेंगे तो आम आदमी और हरियाणा निवासी का ख्याल वो कैसे रखेंगे. भाजपा सरकार हरियाणा निवासियों को ऐसे समझती है जैसे कोई निर्जीव वस्तु हो या कीड़े मकोड़े हो, क्योंकि इनका इलाज तो बेकार सी जगह पर बनाए गए कोरोना सेंटर में किया जा रहा है और मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों का इलाज फाइव स्टार निजी अस्पतालों में किया जा रहा है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में या भारत में कहीं भी हम देख लें कोरोना महामारी भाजपा सरकार के लिए अवसर बन कर आई है. अवसर इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने हजारों पक्के कर्मचारियों को नौकरियों से हटा दिया. कोरोना महामारी के दौरान हजारों कर्मचारियों को तनख्वाह देने से ये लोग बच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.