कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर पेपर लीक मामले (Paper Leak Case Haryana) को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब परीक्षा तंत्र है ही नहीं. हरियाणा में तो अब अटैची दो और नौकरी लो नौकरियों की तो बोली लग रही है. एक करोड़ दो एचसीएस अधिकारी बन जाओ. पांच लाख दो तो तहसीलदार बन जाओ. दो लाख दो स्टाफ नर्स एएनएम बन जाओ .अब नौकरियों की बोली लग रही है.
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के बच्चे पूछ रहे हैं जो अपने पढ़ाई करके डिग्री हासिल किए हैं उनको जला दे हैं या रखें. क्योंकि अब तो यह भी साबित हो गया है कि बगैर परीक्षा दिए. बगैर फिजिकल परीक्षा दिए पैसे दे दो तो आपको नौकरी मिल जाती है. हमने देखा है जो पुलिस भर्ती में हुई है जिनके कम नंबर है वह पास हो जाते हैं और अधिक नंबर देने वाले फेल हो जाते हैं. इसके लिए हम सबूत भी दे चुके हैं.
वहीं एचपीएससी मामले में गिरफ्तार अनिल नागर पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि यह सरकार क्लीनचिट सरकार (Randeep Surjewala On HPSC Recruitnment Scam) है. क्योंकि जो असली चोर हैं वह सत्ता के गलियारों में बैठे हैं. अनिल नागर तो केवल एक छोटा सा मुखौटा था केवल उस मुखोटे को बर्खास्त करके बाकी सभी चोरों को बचाना चाहते हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में बुजुर्गों के पेंशन में कटौती को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सुनने में आया है कि 16000 बुजुर्गों की पेंशन तो केवल कैथल जिले में कट रही हैं. लाखों की संख्या में पूरे हरियाणा में वृद्धा पेंशन काटी जा रही है. खट्टर साहब किसी को कुछ देते तो हैं नहीं. उल्टा जेब से निकाल जरूर लेते हैं. अब तो रिकवरी भी शुरू कर दी है. अब लोगों को सोचना है कि हमने कैसे लोगों को सत्ता की चाबी सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को सुनाई खरी-खरी, बोले-लीपापोती कर भर्ती घोटालों से नहीं बच सकते सीएम
सुरजेवाला ने पंजाब में बढ़े हुए टोल टैक्स पर कहा कि चाहे बात हरियाणा की हो या पंजाब की हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 3 दिन पहले ही कहा था कि कहीं कोई टोल टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा. परंतु अपने बयान के 72 घंटे के बाद ही चाहे वह केंद्र की मोदी सरकार हो या खट्टर सरकार हो ने टोल टैक्स 20% बढ़ा दिए (Surjewala On Haryana Toll Tax) हैं. क्या मुख्यमंत्री के जुबान की कोई कीमत है या वह सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अब व्यापारी हो या मजदूर हो थोड़ा काम धंधा चलने लगा है उस पर यह टोल का बोझ डालना ठीक नहीं है. हमारा निवेदन है कि यह बढ़ाया हुआ टोल टैक्स वापस लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामला: 11 आरोपियों को जानकारी दो और लखपति बन जाओ, सभी पर इनाम घोषित
बता दें कि रणदीप सुरजेवाला कैथल के सेक्टर 21 में एक नि: शुल्क बस सेवा का उद्घाटन करने पहुंचे थे. दरअसल सेक्टर 21 से श्री खाटू श्याम धाम और सालासर धाम के लिए एक निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है. यह बस सेवा चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला के नाम पर शुरू की गई है. इसका शुभारंभ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा पत्रकारों पर किए गए दुर्व्यवहार पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति का एक हिस्सा है. जब अहंकार सिर चढ़कर बोलने लगे तो इंसान इंसान को इंसान नहीं समझता. पहले उनके बेटे ने किसानों को मजदूरों को और पत्रकार को अपनी गाड़ी के नीचे कुचला. उसके बाद एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी.
ये भी पढ़ें - पढ़ें- कांस्टेबल पेपर लीक: जिस कंपनी को दिया था कांट्रेक्ट उसी के मैनेजर किया पेपर लीक, ऐसे रचा गया खेल
राहुल गांधी और हम सब उन पीड़ितों के घरों में जाकर छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार से 50- 50 लाख की राशि उनके घरों तक पहुंचाते हैं और सांसद को रोक कर न्याय की मांग करते हैं. परन्तु इसके बावजूद भी गृहमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया जाता. अब वह पत्रकारों को गाली देने का काम कर रहे हैं पीट रहे हैं. यह दिखाता है कि अहंकार अब भाजपाई संस्कृति बन गया है जो सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन भाजपाई यह जान ले ना तो रावण का अहंकार बचा ना ही कंस का और ना ही दुर्योधन का तो आज के कलयुग में इंसान का अहंकार कैसे बच सकता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP