कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार को कैथल पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिला स्तर पर एक प्रदर्शन की अगुवाई की. ये प्रदर्शन उन्होंने किसानों के लिए बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किया. यहां रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पंजाब और हरियाणा में दौरा है. राहुल गांधी की अगुवाई में किसान मजदूर अधिकार यात्रा 4 अक्टूबर से एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी मोगा (पंजाब) से शुरू होकर 6 अक्टूबर को पिहोवा के बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करेगी. जहां पर हरियाणा के किसान लाखों की संख्या में पंजाब बॉर्डर पर पहुंचेंगे और उनका किसान स्वागत करेंगे.
वहीं गृहमंत्री अनिल विज के बयान पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बोलते हुए कहा कि बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के नेताओं की पिंडियां कांप रही हैं कि राहुल गांधी किसानों की आवाज उठाने के लिए हरियाणा में आ रहे हैं. हम किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे. उसके लिए चाहे हमें किसी हद तक आंदोलन करना पड़े या अपनी गिरफ्तारियां देनी पड़े.
ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदला, 6 अक्टूबर को पेहवा से निकालेंगे किसान यात्रा
उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी और भाजपा के बड़े नेता, सीएम मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला सड़कों पर चलने से डरते हैं इसलिए वो हवाई यात्रा करके अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हैं. अगर वो सड़कों पर निकले तो उनको पता लग जाएगा कि उनकी कितनी लोकप्रियता इस समय प्रदेश में है. क्योंकि उनके नेताओं का, सांसदों का रोजाना किसानों के द्वारा विरोध हो रहा है.