ETV Bharat / state

'अगर मेरे बारे में जानना है तो ओम प्रकाश चौटाला से जाकर पूछो कौन है रणदीप सुरजेवाला' - रणदीप सुरजेवाला का ओपी चौटाला पर बयान

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अगर उनके बारे में किसी को जानना है तो वो पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से बात करें. सुरजेवाला ने कहा कि ओपी चौटाला से बेहतर उन्हें कोई नहीं जानता.

randeep surjewala
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:48 PM IST

कैथलः आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सक्रिय हो चुके कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला कैथल में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इस बार चुनाव में उनके खिलाफ षडयंत्र हो सकता है. उदाहरण देते हुए सुरजेवाला ने षडयंत्र करने वालों को चेताया और कहा कि कहा कि मेरे बारे में अगर किसी को पूछना है तो तिहाड़ जेल जाकर ओम प्रकाश चौटाला से पूछो, सुरजेवाला ने कहा कि 'मैं ऐसा इलाज करता हूं कि लोगों को पीढ़ियों तक याद रहता है, सौ सुनार की एक लोहार की मैं एक लोहार की ही मार करता हूं'. सुरजेवाला ने कहा कि 'ना तो मैं अंधा हूं और मुझे दिखता भी है मैं अकेला सभी षडयंत्र करने वालों के लिए काफी हूं'.

'इनेलो बीजेपी की बी टीम'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 1993 में मैंने ये प्रण लिया था कि आजीवन ओम प्रकाश चौटाला के सामने चुनाव लड़ूंगा. सुरजेवाला ने कहा कि ना तो मैं दबुंगा, ना झुकुंगा और ना ही किसी से डरूंगा. जिस समय आधे कांग्रेसियों ने अपने बचाव के लिए ओम प्रकाश चौटाला के साथ समझौता किया हुआ था, उस समय भी मैं पीछे नहीं हटा मेरे ऊपर डकैती के पर्चे दर्ज किए गए. इरादा-ए-कत्ल के पर्चे दर्ज हुए परंतु में उसके आगे नहीं झुका. सुरजेवाला ने कहा कि मैंने चौटाला परिवार से 18 साल लड़ाई लड़ी मैं आज जिंदा हूं और उनको देख लो वो कहां पर है. उन्होंने कहा कि इनेलो बीजेपी की बी टीम है और उनके दोनों मिल जुलकर राजनीति कर रहे हैं.

'हरियाणा की सत्ता कैथल के कदमों में'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधासभा क्षेत्र से विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की मनोहर बीजेपी सरकार मंदी और तालाबंदी की प्रतिबिम्ब बन गई है. रणदीप सुरजेवाला ने इस सम्मलेन में पार्टी कार्यकर्ताओ में जमकर जोश भरते हुए कहा कि वे पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हो जाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें डरने की कोई जरुरत नहीं है, वो दिन दूर नहीं है कि हरियाणा की सत्ता कैथल की जनता के कदमों में होगी.

विपक्ष को सुरजेवाला ने दी चेतावनी

कैथल पर बीजेपी की नजर
गौरतलब है कि 2005 में सुरजेवाला परिवार कैथल से चुनाव लड़ने आया और तब से लगातार सुरजेवाला परिवार का इस सीट पर कब्जा रहा है. 2005 में रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सुरजेवाला चुनाव जीते थे और उसके बाद 2009 और 2014 में रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव जीता है. ऐसे में बीजेपी की खास नजर कैथल विधानसभा सीट पर भी होगी.

सुरजेवाला का चुनावी सफर
रणदीप सुरजेवाला 6 बार हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें 1993 उप चुनाव, 1996, 2000, 2005, 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव शामिल है. 1996 और 2005 चुनावों में उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला को हराया जो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. 2014 के चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रही किंतु रणदीप अपनी सीट से पुनः निर्वाचित होने में सफल रहे.

कैथलः आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सक्रिय हो चुके कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला कैथल में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इस बार चुनाव में उनके खिलाफ षडयंत्र हो सकता है. उदाहरण देते हुए सुरजेवाला ने षडयंत्र करने वालों को चेताया और कहा कि कहा कि मेरे बारे में अगर किसी को पूछना है तो तिहाड़ जेल जाकर ओम प्रकाश चौटाला से पूछो, सुरजेवाला ने कहा कि 'मैं ऐसा इलाज करता हूं कि लोगों को पीढ़ियों तक याद रहता है, सौ सुनार की एक लोहार की मैं एक लोहार की ही मार करता हूं'. सुरजेवाला ने कहा कि 'ना तो मैं अंधा हूं और मुझे दिखता भी है मैं अकेला सभी षडयंत्र करने वालों के लिए काफी हूं'.

'इनेलो बीजेपी की बी टीम'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 1993 में मैंने ये प्रण लिया था कि आजीवन ओम प्रकाश चौटाला के सामने चुनाव लड़ूंगा. सुरजेवाला ने कहा कि ना तो मैं दबुंगा, ना झुकुंगा और ना ही किसी से डरूंगा. जिस समय आधे कांग्रेसियों ने अपने बचाव के लिए ओम प्रकाश चौटाला के साथ समझौता किया हुआ था, उस समय भी मैं पीछे नहीं हटा मेरे ऊपर डकैती के पर्चे दर्ज किए गए. इरादा-ए-कत्ल के पर्चे दर्ज हुए परंतु में उसके आगे नहीं झुका. सुरजेवाला ने कहा कि मैंने चौटाला परिवार से 18 साल लड़ाई लड़ी मैं आज जिंदा हूं और उनको देख लो वो कहां पर है. उन्होंने कहा कि इनेलो बीजेपी की बी टीम है और उनके दोनों मिल जुलकर राजनीति कर रहे हैं.

'हरियाणा की सत्ता कैथल के कदमों में'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधासभा क्षेत्र से विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की मनोहर बीजेपी सरकार मंदी और तालाबंदी की प्रतिबिम्ब बन गई है. रणदीप सुरजेवाला ने इस सम्मलेन में पार्टी कार्यकर्ताओ में जमकर जोश भरते हुए कहा कि वे पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हो जाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें डरने की कोई जरुरत नहीं है, वो दिन दूर नहीं है कि हरियाणा की सत्ता कैथल की जनता के कदमों में होगी.

विपक्ष को सुरजेवाला ने दी चेतावनी

कैथल पर बीजेपी की नजर
गौरतलब है कि 2005 में सुरजेवाला परिवार कैथल से चुनाव लड़ने आया और तब से लगातार सुरजेवाला परिवार का इस सीट पर कब्जा रहा है. 2005 में रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सुरजेवाला चुनाव जीते थे और उसके बाद 2009 और 2014 में रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव जीता है. ऐसे में बीजेपी की खास नजर कैथल विधानसभा सीट पर भी होगी.

सुरजेवाला का चुनावी सफर
रणदीप सुरजेवाला 6 बार हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें 1993 उप चुनाव, 1996, 2000, 2005, 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव शामिल है. 1996 और 2005 चुनावों में उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला को हराया जो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. 2014 के चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रही किंतु रणदीप अपनी सीट से पुनः निर्वाचित होने में सफल रहे.

Intro:हरियाणा की मनोहर भाजपा सरकार मंदी और तालाबंदी की प्रतिबिम्ब बन गई है ,===== रणदीप सुरजेवाला
--रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्येकर्ताओं से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वाहन किया
--रणदीप सुरजेवाला ने अपने संबोधन में कहा कि उनके साथ इस चुनाव में षड्यंत्र हो सकते हैं
--पहली बार सुर्जेवाले का दिखा सम्बोधन में उग्र रूप - मेरे बारे में अगर किसी को पूछना है तो तिहाड़ जेल जाकर ओम प्रकाश चौटाला से पूछो मैं ऐसा इलाज करता हूं कि लोगों को सिर्फ पीढ़ियों तक याद रहता हैBody:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी के कार्येकर्ता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उनके साथ इस चुनाव में षड्यंत्र हो सकते हैं और उन्होंने उदाहरण देकर षड्यंत्र करने वालों को चेताया उन्होंने कहा कि मेरे बारे में अगर किसी को पूछना है तो तिहाड़ जेल जाकर ओम प्रकाश चौटाला से पूछो मैं ऐसा इलाज करता हूं कि लोगों को सिर्फ पीढ़ियों तक याद रहता है सौ सुनार की एक लोहार की मैं एक लोहार की ही मार करता हूं
उन्होंने लोगों के माध्यम से षड्यंत्र कार्यों को चेतावनी दी कि अगर मैं अपने मुंह से कुछ नहीं बोलता हूं तो इसका यह अर्थ में लगाएं कि मुझे दिखता नहीं है ना तो मैं अंधा हूं और मुझे दिखता भी है में अकेला सभी षड्यंत्र करने वालों के लिए मैं अकेला काफी हूं
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 1993 में मैंने यह प्रण लिया था कि आजीवन ओम प्रकाश चौटाला से लड़ूंगा ना दबुगा ,ना झुकुगा ना डरूंगा, जिस समय आधे कांग्रेसियों ने ा[पने बचाव के लिए ओम प्रकाश चौटाला के साथ समझौता किया हुआ था उस समय भी मैं पीछे नहीं हटा मेरे ऊपर डकैती के पर्चे दर्ज किए गए इरादा ए कत्ल के पर्चे दर्ज हुए परंतु में उसके आगे नहीं झुका। मैंने चौटाला परिवार से 18 साल लड़ाई लड़ी मैं आज जिंदा हूं और उनको देख लो वो कहां पर है

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी के कार्येकर्ता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा की मनोहर भाजपा सरकार मंदी और तालाबंदी की प्रतिबिम्ब बन गई है। रणदीप सुरजेवाला ने इस सम्मलेन में पार्टी कार्यकर्ताओ में जमकर जोश भरते हुए कहा कि वे पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हो जाये , उन्होंने कार्येकर्ताओं से कहा कि उन्हें डरने की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं है कि हरियाणा की सत्ता कैथल की जनता के कदमो में होगी।

Conclusion:कांग्रेस का भी कोई नेता षड्यन्त्र रचने आएगा,कोई नेता षड्यन्त्र रच भी रहा होगा,बस जनता सुरजेवाला के पीठ के पीछे खड़ी रहे,उनसे लड़ने के लिए आपका रणदीप अकेला काफी है*
सुरजेवाला ने कहा- *मुझे सब पता होता है कौन क्या कर रहा है,मैं कई बार बोलता नही पर इलाज ऐसा करता हूँ कि षड्यन्त करने वाले सदियों तक याद रखते है,उदाहरण चाहिए हो तो तिहाड़ जेल में ओम प्रकाश चौटाला से पूछलो।जो भी षड्यन्त्र रचेगा-उसका इलाज करने में भी कोई देरी नही करूंगा।*
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.