गुहला चीका : रविवार को देश और प्रदेशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से की गई अपील का असर देखने को मिला. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोग जनता कर्फ्यू के चलते अपने घरों में ही रहे. जिसके चलते सडके सुनसान दिखाई दी.
वहीं गुहला चीका की जनता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का पालन करते हुए. जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया. जनता कर्फ्यू के चलते पूरे दिन गुलहा चीका की सडकों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया.लोगों ने घर के अंदर रहकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपना सहयोग दिया.
जनता कर्फ्यू के दौरान गुलहा चीका को लोग रहे घरों के अंदर
गुलहा चीका की जनता ने रविवार को बता दिया कि कोरोना वायरस की लड़ाई में वो सरकार के साथ हैं और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वो सरकार के आदेशों का पालन करेंगें. साथ ही जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का भी अहम योगदान रहा. पुलिस कर्मचारियों ने जनता कर्फ्यू के दौरान ध्यान रहा की लोग घर से बाहर ना निकले. वहीं कुछ लोग जरूरी काम के चलते घर से बाहर भी निकल. पुलिस कर्मचारियों ने उन लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चिकित्सक से सलाह और बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया.
ये खबर भी पढ़िए : कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा कितना है तैयार? देखिए रिपोर्ट
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं और लगातार कोरोना के संक्रमित लोगों के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वही भारता में भी कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहें हैं. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का फैसका किया था. गुलहा चीका की जनता ने इसे सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया.