कैथल: जिले में पीटीआई टीचरों को शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना भारी पड़ गया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर महर्षि बाल्मीकि यूनिवर्सिटी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पीटीआई टीचरों द्वारा शिक्षा मंत्री का घेराव किया गया, जिसके बाद पुलिस को पीटीआई टीचरों को हटाने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. जिसमें कई पीटीआई टीचरों को गंभीर चोटें आई.
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री कार्यक्रम के उपरांत जैसे ही बाहर निकले तो टीचरों का एक दल ने शिक्षा मंत्री से बात करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया गया. जिससे नाराज होकर पीटीआई टीचरों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर की गाड़ी का घेराव कर गाड़ी को रोक लिया.
ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'
जिसके बाद शिक्षा मंत्री को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी और पुलिस की सहायता से वहां से निकलने में सफल रहे. वहीं इस दौरान पुलिस द्वारा ने पीटीआई टीचरों पर हल्के बल प्रयोग किया गया. जिससे कई टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक महिला टीचर बेहोश हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.