ETV Bharat / state

कैथल में PTI टीचरों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

कैथल में पीटीआई टीचरों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षा मंत्री बुधवार को भीमराव अंबेडकर कॉलेज में हवन यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पीटीआई टीचरों ने सड़कों पर आकर उनके खिलाफ नारेबाजी की.

PTI teachers protest against Education Minister in Kaithal
कैथल में PTI टीचरों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:17 PM IST

कैथल: प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर को बुधवार को पीटीआई टीचरों के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री बुधवार को भीमराव अंबेडकर कॉलेज में कोरोना महामारी के लिए करवाए जा रहे हवन यज्ञ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान जैसे ही पीटीआई टीचरों को इसके बारे में जानकारी मिली तो वो कॉलेज में शिक्षा मंत्री का घेराव करने के लिए सड़कों पर आ गए. लेकिन पुलिस ने उनको शिक्षा मंत्री तक नहीं पहुंचने दिया, जिसके बाद उन्होंने सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

कैथल में PTI टीचरों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि पीटीआई टीचरों से बात की जाएगी और उनकी समस्या को सुना जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीटीआई टीचरों को सरकार ने नहीं हटाया है, उन्हें न्यायालय के आदेश पर हटाया गया है और न्यायालय के आदेश का पालन करना सरकार और प्रशासन का कर्तव्य है, इसलिए वो लोग मन से इस बात को निकाल दें कि सरकार ने उनको निकाला है.

उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की फीस के ऊपर बोलते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों में सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाएगी और अगर अन्य किसी तरह की वसूली कोई स्कूल करता है तो उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्कूल खोलने के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी स्कूल खोलने के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई गई है, कोरोना वायरस को काबू करने के बाद स्कूल खोलने के बारे में सोचा जाएगा.

ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

कोरोना वायरस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को सावधानियों की जरूरत है, अगर हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस को फैलने रोका जा सके.

कैथल: प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर को बुधवार को पीटीआई टीचरों के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री बुधवार को भीमराव अंबेडकर कॉलेज में कोरोना महामारी के लिए करवाए जा रहे हवन यज्ञ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान जैसे ही पीटीआई टीचरों को इसके बारे में जानकारी मिली तो वो कॉलेज में शिक्षा मंत्री का घेराव करने के लिए सड़कों पर आ गए. लेकिन पुलिस ने उनको शिक्षा मंत्री तक नहीं पहुंचने दिया, जिसके बाद उन्होंने सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

कैथल में PTI टीचरों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि पीटीआई टीचरों से बात की जाएगी और उनकी समस्या को सुना जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीटीआई टीचरों को सरकार ने नहीं हटाया है, उन्हें न्यायालय के आदेश पर हटाया गया है और न्यायालय के आदेश का पालन करना सरकार और प्रशासन का कर्तव्य है, इसलिए वो लोग मन से इस बात को निकाल दें कि सरकार ने उनको निकाला है.

उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की फीस के ऊपर बोलते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों में सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाएगी और अगर अन्य किसी तरह की वसूली कोई स्कूल करता है तो उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्कूल खोलने के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी स्कूल खोलने के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई गई है, कोरोना वायरस को काबू करने के बाद स्कूल खोलने के बारे में सोचा जाएगा.

ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

कोरोना वायरस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को सावधानियों की जरूरत है, अगर हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस को फैलने रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.