कैथल: एक तरफ जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मतदाताओं को जागरूक कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक नियमों के लिए आम लोगों का चालान काटने वाले और दूसरों को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान देने वाले साहब खुद ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निकाला गया था फ्लैग मार्च
आपको बता दें कि हरियाणा के कैथल में पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला था. मतदाताओं को निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने के लिए मार्चपास्ट भी किया गया.
कानून के रखवाले ने उड़ाई कानून की धज्जियां
पुलिसकर्मी बाइक और वाहनों के जरिए फ्लैग मार्च निकालते दिखे. लेकिन एक कानून के रखवाले ऐसे भी थे जो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे. बिना हेलमेट के मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे.
ये भी पढ़े- फरीदाबाद: बीजेपी से बागी नयनपाल रावत बोले, 'षड्यंत्र के तहत काटा गया टिकट'
आपको बता दें कि नए ट्रैफिक रूल्स के तहत जुर्माने की राशि में पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ोतरी कर दी गई है. दूसरों को यातायात नियमों का पालन करवाने और चुनाव को लेकर जागरूक करने वाली यह कैथल पुलिस खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रही है.
बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर है 1000 रुपये का चालान
जहां धारा 194-डी के तहत बिना हेल्मेट वाहन चलाने पर तौर पर जुर्माने के रुप में 100 रुपये का चालान कटता था, वहीं अब नये वाहन कानून के तहत चालान राशि 1000 रुपये तक हो गया है. लेकिन क्या इस पुलिसकर्मी का भी 1000 रुपये का चालान काटा जाएगा.