कैथल: जिला कैथल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जिले के पूंडरी इलाके के मोहना गांव में मां और बेटी की तेजधार हथियार से हत्या (Kaithal double Murder) कर दी गई. इस वारदात में एक बच्चा जिंदा बचा है, जो तेजधार चाकू से हमला होने के बाद घायल है. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक मौका-ए-वारदात पर महिला गीता का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था. वहीं सात साल की बच्ची का शव बेड पर पड़ा मिला. बच्ची के शरीर पर भी कई जानलेवा वार किए गए थे. मौका ए वारदात को देखकर मालूम चलता है कि महिला ने खुद और अपने बच्चों को बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ी होगी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि इस वारदात में उनके पड़ोस के घर का नौकर और महिला का देवर शामिल है.
चंद महीने पहले पति की हुई थी मौत: परिजनों का कहना है कि मृतक गीता के पति विक्रम की करीब 8 महीने पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक के परिवार में तीन ही सदस्य थे, मां गीता, बेटी स्मृति और बेटा सक्षम. परिजन विनोद कुमार ने बताया कि जब गीता के घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो मैंने यह सूचना विक्रम के भाइयों को फोन पर दी, लेकिन उनका कोई भी भाई गंभीर नहीं हुआ.
ये पढ़ें- हरियाणा: गुस्से में युवक ने चार लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, एक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर
विनोद कुमार ने बताया कि जब सुबह मृतक महिला का बेटा सक्षम उनके पास घायल अवस्था में खून से लथपथ पहुंचा, तो उन्होंने मोहना गांव के सरपंच रमित वोहरा को सूचना दी. रमित वोहरा ने तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी. 10 मिनट के अंदर ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: इस मामले में कैथल एसपी ने बताया कि थाना पूंडरी, सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीम को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे. मामले को चंद घंटे में ही सुलझाते हुए सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने आरोपी ईस्माईल अली उर्फ राजु निवासी गांव उत्तरफुलवाडी जिला अगरतला, त्रिपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी मृतका के पडोसी के यहां नौकर था.
ये पढ़ें- वायरल Video: स्पा सेंटर में शराबियों ने मचाया बवाल, लड़कियों ने लाठी डंडे से उतार दिया नशा
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को उसके मालिक ने नौकरी से निकाल दिया गया था. वो अपने घर भागना चाहता था, इसलिए उसने पैसे लुटने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी से सीआईए पुलिस की तरफ से पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को इसे अदालत में पेश किया जाएगा, जिसका वहां से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा.