कैथल: थप्पड़ कांड के बाद हल्का गुहला से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह के विरोध का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ग्रामीण विधायक का विरोध करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो भी भाटिया गांव का ही है. वीडियो में विधायक ईश्वर सिंह के साथ उनके पुत्र और हरियाणा डेयरी विकास निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. जब जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने गए थे, तब ग्रामीणों ने उनका विरोध किया.
ये भी पढ़ें- Flood In Haryana: गांव में जलभराव से नाराज महिला ने जेजेपी विधायक को मारा थप्पड़
ग्रामीणों ने विधायक को अपने बीच बैठा लिया और उन्हें अपनी परेशानियां सुनाने लगे. इसके साथ ही चेयरमैन को भी ग्रामीणों ने अपनी भीड़ के बीच बैठा लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने कुछ समय तक नारेबाजी भी की. कुछ देर तक विधायक ग्रामीणों के बीच बैठे और उनकी परेशानियों को सुना. इस मामले में विधायक ईश्वर सिंह का कहना था कि वो हल्के के जनप्रतिनिधि हैं. यहां के लोग परेशानी में हैं, तो वो उनकी परेशानी सुनकर अपना फर्ज निभा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था. जिसमें जलभराव से गुस्साई महिला जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारती नजर आ रही है. दरअसल बुधवार को जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान भाटिया गांव में उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की.
जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह जब लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तब जलभराव से गुस्साई महिला ने विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मार दिया. इस घटनाक्रम की एक क्लिप वायरल हो रही है. बता दें कि पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते घग्गर नदी उफान पर है. खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण नदी का पानी पास के गांवों में घुस गया है. गुहला चीका के कई गांव नदी के पानी में डूब गए हैं. अभी तक लोगों को जलभराव से निजात नहीं मिली है.