कैथल: जहां एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रयासरत है वही रोजाना सरकारी कर्मचारी ही सरकार की कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं. कई सरकारी कर्मचारी अब भी ऐसे हैं जो रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. कैथल से रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत मिलने के बाद मंजीत नाम के पटवारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
विजिलेंस की टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर ने कहा कि हमें प्योदा गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि पटवारी किसी काम के लिए ढाई हजार रुपये की मांग रहा है. शिकायतकर्ता पहले ही पटवारी को 1 हजार रुपये दे चुका था. जिसके बाद भी वो लगातार पैसों की मांग कर रहा था. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया.
ये भी पढ़िए: करनाल: एक ही दिन में दो आत्महत्या, पुलिस ने परिजनों को सौंपे शव
विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि हमने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका मेडिकल करवाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा. जो नियम अनुसार कार्रवाई है वो अमल में लाई जाएगी.