कैथल: हरसौल गांव के पास क्रेन ने तीन महिलाओं को कुचल दिया. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए कैथल भर्ती कराया गया जहां से दोनों को पटियाला पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
परिजनों का कहना है कि तीनों महिलाएं खेत पर काम करने जा रही थी उसी दौरान हरसौल-सिसमौर मार्ग पर पीछे से आ रही क्रेन ने तीनों को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक महिला (शीला) के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
फरार हुआ आरोपी
घटना की जानकारी देते हुए एसएचओ तितरम ने बताया कि केस दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है. आगे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपी क्रेन चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:वोट डालो और खाने पर पाओ छूट: हाथ की स्याही दिखाने पर इस होटल में मिलेगा 25% का डिस्काउंट