कैथल: कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में जारी है. कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहा है और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है.
सरकार हजारों करोड़ रुपये विज्ञापनों पर इसलिए खर्च कर देती है कि लोगों को बताया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है, लेकिन खुद सरकार के मंत्री ही इन सभी नियमों को तोड़ रहे हैं.
कैथल पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जितने भी कार्यक्रमों में शुक्रवार को शिरकत की, सभी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. ईटीवी भारत की ओर से जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया कि सरकार के ज्यादातर कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई देती है और ना ही कोई मास्क लगाता है तो इस पर मंत्री जी ने कहा कई कार्यक्रमों में कमी है आ जाती है, लेकिन ज्यादातर कार्यक्रमों में इस बात का ध्यान रखा जाता है.
ये भी पढ़िए: सिरसा में हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर टिड्डी दल का हमला, रात भर चला ऑपरेशन
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन देती है और खुद प्रधानमंत्री भी अक्सर ये कहते दिखाई देते हैं कि सोशलडिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क लगाकर बाहर निकले, लेकिन शायद बीजेपी के ही मंत्री प्रधानमंत्री कि बात को गौर से नहीं सुनते, इसलिए वो ये लापरवाही कर देते हैं. जब खुद मंत्री ही इतनी बड़ी लापरवाही करेंगे तो आम जनता कैसे इन सभी नियमों का पालन करेगी?