ETV Bharat / state

NEET UG-2023 : कैथल के लक्ष्य बनें हरियाणा टॉपर, जानें कैसे हासिल किया मुकाम

कैथल ने लक्ष्य ने नीट परीक्षा 2023 में हरियाणा टॉप (Haryana NEET topper Lakshya ) किया है. उनकी ऑल इंडिया स्तर पर 71वीं रैंक हासिल की है.

Haryana NEET topper Lakshya
NEET UG-2023 : कैथल के लक्ष्य बनें हरियाणा टॉपर
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:09 PM IST

कैथल: स्नातक चिकित्सा पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनईईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. कैथल के लक्ष्य गर्ग ने नीट परीक्षा 2023 में 71वीं रैंक हासिल कर हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है. लक्ष्य ने अपनी उपलब्धि से जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. लक्ष्य गर्ग की इस सफलता के पीछे उनकी प्रतिदिन 8 से 15 घंटे की कड़ी मेहनत है.

लक्ष्य ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. लक्ष्य ने बताया कि उनका लक्ष्य नीट परीक्षा 2023 में एक अच्छा रैंक हासिल करना था. वे इसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और लगन से तैयारी कर रहे थे. लक्ष्य ने बताया कि उन्होंने एनसीआरटी की किताबें पढ़कर ही यह सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनका दृढ़ निश्चय था.

ये भी पढ़ें : NEET Result 2023: दो छात्रों की टॉप रैंक, यूपी से क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा

वे प्रतिदिन अपना सिलेबस पूरा करने का टारगेट रखते थे और इसी नीति के कारण उन्होंने नीट परीक्षा में हरियाणा में पहला स्थान और देश में 71वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका टारगेट नीट परीक्षा था. सभी विषयों में मेहनत जरूरी होती है. लक्ष्य का कहना है कि अगर छात्र अपना हर दिन का टारगेट तय कर लें तो वे सफलता हासिल कर सकते हैं. लक्ष्य ने बताया कि इसके बारे में पता चलने के बाद से परिजन बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें : Neet Ug 2023 Results Live Updates : 20.87 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य का फैसला आज, जानें कहां देख सकते हैं परिणाम

इससे पहले लक्ष्य 12वीं में जिले में टॉप आए थे. नीट परीक्षा 2023 देश भर में 7 मई को 499 केंद्रों पर हुई थी. इस वर्ष यह परीक्षा 4 हजार 97 सीटों पर आयोजित की गई थी. 720 अंकों की परीक्षा में 20 लाख 87 हजार 462 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 20 लाख 38 हजार 596 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. नीट परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. इसका परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया था.

कैथल: स्नातक चिकित्सा पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनईईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. कैथल के लक्ष्य गर्ग ने नीट परीक्षा 2023 में 71वीं रैंक हासिल कर हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है. लक्ष्य ने अपनी उपलब्धि से जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. लक्ष्य गर्ग की इस सफलता के पीछे उनकी प्रतिदिन 8 से 15 घंटे की कड़ी मेहनत है.

लक्ष्य ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. लक्ष्य ने बताया कि उनका लक्ष्य नीट परीक्षा 2023 में एक अच्छा रैंक हासिल करना था. वे इसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और लगन से तैयारी कर रहे थे. लक्ष्य ने बताया कि उन्होंने एनसीआरटी की किताबें पढ़कर ही यह सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनका दृढ़ निश्चय था.

ये भी पढ़ें : NEET Result 2023: दो छात्रों की टॉप रैंक, यूपी से क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा

वे प्रतिदिन अपना सिलेबस पूरा करने का टारगेट रखते थे और इसी नीति के कारण उन्होंने नीट परीक्षा में हरियाणा में पहला स्थान और देश में 71वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका टारगेट नीट परीक्षा था. सभी विषयों में मेहनत जरूरी होती है. लक्ष्य का कहना है कि अगर छात्र अपना हर दिन का टारगेट तय कर लें तो वे सफलता हासिल कर सकते हैं. लक्ष्य ने बताया कि इसके बारे में पता चलने के बाद से परिजन बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें : Neet Ug 2023 Results Live Updates : 20.87 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य का फैसला आज, जानें कहां देख सकते हैं परिणाम

इससे पहले लक्ष्य 12वीं में जिले में टॉप आए थे. नीट परीक्षा 2023 देश भर में 7 मई को 499 केंद्रों पर हुई थी. इस वर्ष यह परीक्षा 4 हजार 97 सीटों पर आयोजित की गई थी. 720 अंकों की परीक्षा में 20 लाख 87 हजार 462 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 20 लाख 38 हजार 596 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. नीट परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. इसका परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.