ETV Bharat / state

30 सेकंड में कैसे नैना ने पूरी बाजी पलटकर जीता हरियाणा केसरी का खिताब, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर - हरियाणा केसरी

जिले के छोटू रान इंडोर स्टेडियम में चल रहे 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, हरियाणा केसरी और कुमारी दंगल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में पानीपत की रहने वाली नैना ने 30 सेकंड में कमाल दिखा दिया.

इसी 30 सेकंड में नैना ने पलट दी पूरी बाजी
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Feb 28, 2019, 12:13 PM IST

कैथल: . जिले में चल रहे 3 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन हरियाणा केसरी और कुमारी दंगल में 62 किलो भारवर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ. पानीपत की नैना और सोनीपत की सोनम के बीच हुए मुकाबले के पहले 3 मिनट के राउंड में सोनम 1 अंक की लीड पर थी. दूसरे राउंड के शुरुआत में ही 3 अंक की लीड ले ली. कुछ देर बाद 1 अंक और लेते हुए खेल के 5 मिनट 22 सेकंड तक 5 अंकों की लीड से सोनम आगे रही.

नैना ने सोनम को किया चित

30 सेकंड में पलट दिया खेल
इसके बाद 30 सेकंड तक दोनों में काफी भिड़ंत हुई और इसमें नैना ने 4 अंक लेने के साथ सोनम को चित कर दिया. तब सोनम के 9 अंक और नैना के 8 अंक थे, लेकिन बाइफाल होने से नैना ने मुकाबला जीतकर हरियाणा केसरी का किताब अपने नाम कर लिया.

नैना को मिला 'हरियाणा केसरी' का खिताब
खेल और युवा कार्यक्रम विभाग के उपनिदेशक अरुण कांत ने बताया कि विजेता नैना को डेढ़ लाख के साथ गदा, सोनम को एक लाख और तीसरे स्थान पर रही रितु मलिक को 51 हजार रुपए इनाम राशि मिली.

haryana kesari
इसी 30 सेकंड में नैना ने पलट दी पूरी बाजी

हिसार की मंजू ने 'कुमारी दंगल' का जीता खिताब
वहीं हरियाणा कुमारी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिसार की मंजू ने जींद की मीनाक्षी को 3-0 से हराया और जीत हासिल की.

कैथल: . जिले में चल रहे 3 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन हरियाणा केसरी और कुमारी दंगल में 62 किलो भारवर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ. पानीपत की नैना और सोनीपत की सोनम के बीच हुए मुकाबले के पहले 3 मिनट के राउंड में सोनम 1 अंक की लीड पर थी. दूसरे राउंड के शुरुआत में ही 3 अंक की लीड ले ली. कुछ देर बाद 1 अंक और लेते हुए खेल के 5 मिनट 22 सेकंड तक 5 अंकों की लीड से सोनम आगे रही.

नैना ने सोनम को किया चित

30 सेकंड में पलट दिया खेल
इसके बाद 30 सेकंड तक दोनों में काफी भिड़ंत हुई और इसमें नैना ने 4 अंक लेने के साथ सोनम को चित कर दिया. तब सोनम के 9 अंक और नैना के 8 अंक थे, लेकिन बाइफाल होने से नैना ने मुकाबला जीतकर हरियाणा केसरी का किताब अपने नाम कर लिया.

नैना को मिला 'हरियाणा केसरी' का खिताब
खेल और युवा कार्यक्रम विभाग के उपनिदेशक अरुण कांत ने बताया कि विजेता नैना को डेढ़ लाख के साथ गदा, सोनम को एक लाख और तीसरे स्थान पर रही रितु मलिक को 51 हजार रुपए इनाम राशि मिली.

haryana kesari
इसी 30 सेकंड में नैना ने पलट दी पूरी बाजी

हिसार की मंजू ने 'कुमारी दंगल' का जीता खिताब
वहीं हरियाणा कुमारी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिसार की मंजू ने जींद की मीनाक्षी को 3-0 से हराया और जीत हासिल की.

Intro:Body:

कुश्ती / पानीपत की नैना बनीं हरियाणा केसरी, नैना को डेढ़ लाख, सोनम को एक लाख व रितु को 51 हजार रुपए मिले

इसी दांव ने मैच को पलट दिया और नैना खिताब पर कब्जा कर लिया।

5 मिनट 22 सेकंड तक 5 अंकों की लीड से सोनम आगे रहीं

आखिरी 30 सेकंड में नैना ने 4 अंक हांसिल करने के साथ बाइफाल (चित) कर दिया

कैथल. छोटू राम इंडोर स्टेडियम कैथल में चल रही 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा एवं हरियाणा केसरी व कुमारी दंगल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। तीसरे दिन हरियाणा केसरी, हरियाणा कुमारी व 62 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले हुए।   



हरियाणा केसरी बनी पानीपत की नैना व सोनीपत की सोनम के बीच हुए मुकाबले के पहले 3 मिनट के राउंड में सोनम 1 अंक की लीड पर थी। दूसरे राउंड के शुरुआत में ही 3 अंक की लीड ले ली। कुछ देर बाद 1 अंक और लेते हुए खेल के 5 मिनट 22 सेकंड तक 5 अंकों की लीड से सोनम आगे रही।



इसके बाद 30 सेकंड तक दोनों में काफी भिड़ंत हुई और इसमें नैना ने 4 अंक लेने के साथ बाइफाल (चित) कर दिया। तब सोनम के 9 अंक व नैना के 8 अंक थे, लेकिन बाइफाल होने से नैना ने मुकाबला जीतकर हरियाणा केसरी का किताब अपने नाम कर लिया।  



खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के उपनिदेशक अरुण कांत ने बताया कि विजेता नैना को डेढ़ लाख व गदा, सोनम को एक लाख व तीसरे स्थान पर रही रितु मलिक को 51 हजार रुपए मिले। हरियाणा कुमारी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिसार की मंजू ने जींद की मीनाक्षी को 3-0 से हरा खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान हैं।



प्रथम रही हिसार की मंजू को 51 हजार व गदा, द्वितीय जींद की मीनाक्षी को 31 हजार व तृतीय भिवानी की प्रियंका को 21 हजार रुपए दिए। 62 किलो भार वर्ग में कैथल की संयोगिता ने रेवाड़ी की नीतू को हरा प्रथम स्थान हासिल किया। इसमें संयोगिता को 5100 रुपए, नीतू रेवाड़ी को 3100 रुपए व झज्जर की पूजा और रोहतक की कशिश को 1100-1100 रुपए नकद इनाम दिया।


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2019, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.