कैथल: 3 दिन पहले दशहरे के दिन गांव तितरम स्थित ईंट-भट्ठे से लापता हुई 3 साल की मासूम बच्ची का शव भट्ठे पर ही मिला है. बच्ची का शव इतनी क्षत-विक्षत हालत में मिला कि उसे देखा नहीं जा सका. उसकी दोनों टांगें नहीं हैं. ना ही दोनों हाथ हैं. साथ में दोनों आंखों भी निकाली हुई हैं. बड़ी ही बेरहमी से बच्ची की हत्या की गई है. शव को देखकर जिससे परिजनों में रोष फैल गया.
पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भेजा शव
पुलिस ने 3 साल की इस बच्ची के शव के पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भेजा है. साथ ही अपहरण के मामले में हत्या के आरोप में भी धारा जोड़ दी गई है. बच्ची के परिजनों ने बताया था कि वे दशहरे से 2 दिन पहले ही तितरम भट्ठे पर मजदूरी के लिए आए थे. अगले ही दिन 8 अक्तूबर को दशहरे के दिन उनकी बेटी लापता हो गई. पुलिस ने इस संबंध में पहले अपहरण के आरोप में केस दर्ज किया था.
बच्चों ने देखा शव
शुक्रवार सुबह उनके साथ आए बच्चों ने भट्ठे पर खाली पड़ी जगह में बच्ची का शव देखा. जिस पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां से पीजीआई. रोहतक में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज
थाना तितरम एसएचओ मुकेश कुमार के अनुसार पुलिस ने पहले बच्ची के अपहरण के आरोप में केस दर्ज किया था. बच्ची की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाय था. अब उसका शव मिला है. जिस पर अज्ञात पर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के कारणों का खुलाला हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Video Viral: ग्रामीणों ने चोर को खंबे से बांध कर पीटा, शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने किया मामला रफा-दफा