कैथल: 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले कैथल महिला फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा पहुंची. इस फिल्म महोत्सव में महिलाओं का संघर्ष, करियर बनाने व अन्य खेलों में अपना करियर बनाना, इससे प्रेरित फिल्म दिखाकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र महिलाओं को आगे बढ़ने में जागरूक किया जाएगा.
फिल्म दंगल से किया महिलाओं को प्रेरित
फिल्म महोत्सव के शुभारंभ में महिलाओं को दंगल फिल्म दिखाई गई और फिल्म के माध्यम से महिलाओं को खेलों में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया. महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ये फिल्म महोत्सव महिलाओं के जीवन को बदलने का काम करेगा और फिल्म के माध्यम से महिलाएं जागरूक भी होंगी.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी की नई फिल्म का पोस्टर लॉन्च, गायकी के साथ जोरदार अभिनय का तड़का
'हम महिलाओं के विकास व उत्थान के लिए काम करते रहेंगे'
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हम महिलाओं के विकास व उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए हम अच्छी शिक्षा प्रणाली लेकर आएंगे. कमलेश ढांडा ने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने हर जिले में महिलाओं के लिए महिला थाना खोला है.
'आंगनबाड़ियों से जल्द होंगी खामियां दूर'
जब राज्यमंत्री कमलेश ढांडा से पूछा गया कि प्रदेश में आंगनबाड़ियों की हालत काफी खराब है. इस पर उन्होंने कहा कि अभी मुझे मंत्री पद मिले हुए बहुत ही कम समय हुआ है और अभी मैंने इसका डाटा भी नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि मैं जल्द इसका डाटा लेकर जहां भी खामी होगी, उसको पूरा करने का काम करूंगी.