ETV Bharat / state

काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: कमलेश ढांडा - राज्य मंत्री कमलेश ढांडा कैथल बैठक

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल में रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारयों को निर्देश दिए कि जिले के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए.

Minister kamlesh dhanda
Minister kamlesh dhanda
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:40 PM IST

कैथल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने रविवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान कहा कि क्षेत्र के सभी आमजनों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करना सभी अधिकारी सुनिश्चित करें. निरंतर कार्य क्षेत्र में जाकर लोगों की दिक्कतों को सुनें और उन्हें तुरंत दूर करके उसकी रिपोर्ट भी दें.

जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन को भी पूरा मान-सम्मान दें. किसी समस्या के लिए अगर कोई व्यक्ति अधिकारियों को फोन करता है तो उसे सुनकर समस्या का निराकरण करें. अगर किसी समस्या को दूर करने में कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं, ताकि उसकी जो भी शिकायत या समस्या है वह दूर हो सके.

ये भी पढ़ें- राजस्थान से हरियाणा में आकर हथियारों के बल पर स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की बिजली, पानी, सड़कें, स्वास्थ्य व अन्य कोई भी समस्या है तो उसे तुरंत दूर करें. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. हम सभी जनता के नौकर हैं, इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि आमजन की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर मानवीय संवेदना दिखाते हुए दूर करें, ताकि लोगों को लाभ मिले.

राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र की सड़कें को भी दुरूस्त करें. जिस सड़क पर रिपेयर की आवश्यकता है, आगामी चंद दिनों में उन्हें ठीक करें. मुख्यालय पर कार्यों से संबंधित कोई समस्या है तो अधिकारी तुरंत अवगत करवाएं, ताकि कार्यों को जल्द पूरा करवाया जा सके. पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहनी चाहिए. सरकार द्वारा हर घर में नल-हर नल में जल योजना के तहत पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. संबंधित विभाग इस दिशा में जल्द कार्य पूरा करके रिपोर्ट दें.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए बनें हेल्प सेंटर की हर तरफ हो रही तारीफ

कैथल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने रविवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान कहा कि क्षेत्र के सभी आमजनों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करना सभी अधिकारी सुनिश्चित करें. निरंतर कार्य क्षेत्र में जाकर लोगों की दिक्कतों को सुनें और उन्हें तुरंत दूर करके उसकी रिपोर्ट भी दें.

जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन को भी पूरा मान-सम्मान दें. किसी समस्या के लिए अगर कोई व्यक्ति अधिकारियों को फोन करता है तो उसे सुनकर समस्या का निराकरण करें. अगर किसी समस्या को दूर करने में कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं, ताकि उसकी जो भी शिकायत या समस्या है वह दूर हो सके.

ये भी पढ़ें- राजस्थान से हरियाणा में आकर हथियारों के बल पर स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की बिजली, पानी, सड़कें, स्वास्थ्य व अन्य कोई भी समस्या है तो उसे तुरंत दूर करें. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. हम सभी जनता के नौकर हैं, इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि आमजन की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर मानवीय संवेदना दिखाते हुए दूर करें, ताकि लोगों को लाभ मिले.

राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र की सड़कें को भी दुरूस्त करें. जिस सड़क पर रिपेयर की आवश्यकता है, आगामी चंद दिनों में उन्हें ठीक करें. मुख्यालय पर कार्यों से संबंधित कोई समस्या है तो अधिकारी तुरंत अवगत करवाएं, ताकि कार्यों को जल्द पूरा करवाया जा सके. पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहनी चाहिए. सरकार द्वारा हर घर में नल-हर नल में जल योजना के तहत पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. संबंधित विभाग इस दिशा में जल्द कार्य पूरा करके रिपोर्ट दें.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए बनें हेल्प सेंटर की हर तरफ हो रही तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.